Disadvantages of taking medicine in headache: क्या आप उन लोगों में से हैं जिन्हे सिर दर्द रहता है? अगर हाँ तो ये खबर आपके लिए है. कई सारे लोग सिरदर्द के तुरंत बाद गोली खा लेते है. बहुत कम लोग इस बात को जानते है कि ऐसा करना असल में आपके सिर दर्द को कम नहीं बल्कि और भी बढ़ावा दे रहा है. चलिए आपको इस बारे में डिटेल में बताते है.
सिरदर्द होते ही दवा खाने के नुकसान
ये आदत कई सरे लोगों में देखा गया है कि लोग सिरदर्द होते ही दवा खा लेते है. पर यहाँ पर सवाल ये है कि क्या ये सही तरीका है और इससे सच में आराम मिलता है या नहीं. असल में लोग हल्के सिरदर्द में भी तुरंत पेनकिलर खा लेते हैं. दरअसल पेनकिलर खाना कितना खतरनाक हो सकता है. आपको ये भी बता दे कि सिरदर्द के तुरंत बाद पेनकिलर खाने से आराम तो मिल सकता है लेकिन लंबे समय के लिए ऐसा करने से आपके शरीर में और भी कई सारी बीमारी हो सकती है. ऐसे में आपको सिरदर्द में तुरंत बाद दवा खाने से बचना चाहिए.
सिरदर्द में क्यों न खाएं दवा
आपकी जानकारी के लिए बता दे सिरदर्द की दवाईयों का सेवन एक लिमिट में करना सुरक्षित होता है. ज्यादा पेनकिलर दवा खाने से गंभीर बीमारिया होती हैं. यही नहीं बिना डॉक्टर की सलाह से दवा खाना नुकसान पंहुचा सकता है. यही नहीं इससे शरीर में कई तरह के साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं. ऐसे में आपकी ये परेशानी और भी बढ़ सकती है.
नुकसान
बात अगर नुकसान की करें तो दवाओं के सेवन से पेट के नर्वस सिस्टम और शरीर की इम्यूनिटी को भारी नुकसान होता है. बार बार दवाई के सेवन से पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे दर्द, सूजन और अपच जैसी समस्याएं हो सकती है. हमेशा पेनकिलर खाने से लिवर और किडनी जैसे आंतरिक अंगों पर गहरा भाव पड़ता है. शरीर की रोग से लड़ने की क्षमता को खत्म करता है.
Leave a Reply