Leopard Video viral: कहते है एक के बाद एक वीडियो वायरल होती रहती है. अभी हाल ही में जंगल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गाँव वाले इस तेंदुए के साथ खेलते हुए नज़र आ रहे है. कोई इस वीडियो में तेंदुआ ना तो दौड़ रहा है ना तो भाग रहा है ओर ना ही लोगों को काटने के लिए दौड़ रहा है. आप ही सोचिए क्या कोई तेंदुआ के साथ फोटो क्लिक करा सकता है. वो भी रियल में. ये आपको भले है मनगढ़ंत कहानी लग रही हो लेकिन ये बात सौ आने सच है. चलिए आपको इस वीडियो के बारे में बताते है.
वीडियो वायरल
अभी हाल ही में जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमे आपको एक तेंदुआ नज़र आएगा. बता दे ये वीडियो देवास का है. बता दे असल में इस गांव में भटककर आए तेंदुए के साथ लोग खेलते हुए नजर आ रहे हैं. यही नहीं लोग उसके साथ सेल्फी ले रहे हैं. अभी हाल ही में वन विभाग ने तेंदुए को रेस्क्यू कर भोपाल के वन विहार भेज दिया है. दरअसल ये जो तेंदुआ है वो तेंदुआ की उम्र 2 साल के करीब है. उसकी तबियत खराब है ओर बुखार है. ऐसे में वो तेंदुआ ना तो चल प् रा था ओर न ही दौड़ पा रहा है. चलिए आपको इस के बारे में बताते है.
#Watch : मध्य प्रदेश के देवास का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। गांव में भटककर आए तेंदुए के साथ लोग खेलते नजर आ रहे हैं, उसके साथ सेल्फी ले रहे हैं। वन विभाग ने तेंदुए को रेस्क्यू कर भोपाल के वन विहार भेज दिया है। #MadhyaPradesh #Leopard #ViralVideo pic.twitter.com/vSdA7ZVX2I
— Hindustan (@Live_Hindustan) August 30, 2023
Leave a Reply