Jal Jeevan Mission: इन जगहों पर ईडी ने मारा छापा, मिलें 2.32 करोड़ रुपए

Jal Jeevan Mission: अभी हाल ही में हर घर तक नल से जल पहुंचाने की योजना जल जीवन मिशन में गड़बड़ी को लेकर तीन दिन पहले ही छापेमारी में ईडी ने बड़े पैमाने पर नकदी और सोना जब्त कर लिया है. इस में ईडी ने सोमवार को प्रेस बयान जारी कर दिया. इस के बारे में खुद ईडी ने जानकारी दी है.

दरअसल ईडी ने प्रेस करके ये बयान जारी किया है की जल जीवन मिशन मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 के तहत 1 सितम्बर के जयपुर अलवर नीमराणा बहरोड और शाहपुरा कई अभियान चलाया गया. जब ईडी ने छापेमारी की है तो उन्हें बहुत सारे पैसे बरामद किए. बयान में ईडी ने खुद इस बात को बताया है की ईडी ने इस छापेमारी में 2.32 करोड़ रुपए, 1 किलो सोना और सोने के छड़ बरामद हुए है. इस बरामद हुए सोने छड़ 64 लाख की कीमत है.

ED Press Note