ये दोनों एक्ट्रेस एक ही एक्टर से कर बैठी थी प्यार, फिर जो हुआ देख नहीं होगा यकीन

Aishwarya Rai And Manisha Koirala: बॉलीवुड में जाना सबका एक सपना होता है. आज से करीब कुछ साल पहले यानी की 90 के दौर में बॉलीवुड में सिर्फ और सिर्फ एक्ट्रेस का समय था. दरअसल इस दौरान बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक खूबसूरत अभिनेत्री थी. इन्होने बॉलीवुड पर अपना जादू चलाया. उन्ही कुछ अभिनेत्री में से थी ऐश्वर्या राय बच्चन और मनीषा कोइराला. असल में ये दोनों ही अभिनेत्रियां खूबसूरत और सफल रही है. लेकिन क्या आपको पता है इन दोनों का झगड़ा भी काफी मशहूर है. जी हाँ चलिए आपको इनके बारे में बताते है.

एक ही एक्टर से कर बैठी प्यार

आपकी जानकारी के लिए बता दे ये दोनों ही अभिनेत्रियां एक अभिनेता से प्यार कर बैठी थी. असल में ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि राजीव मूलचंदानी थे. ऐश्वर्या राय बच्चन उस समय वक़्त राजीव मूलचंदानी को डेट कर रही थी तो वही खुद फिल्म अभिनेत्री मनीषा कोइराला का भी राजीव मूलचंदानी के साथ लव अफेयर था. अपने इस रिश्ते को मनीषा ने खुलकर स्वीकार किया था. लेकिन ऐश्वर्या ने कभी राजीव के साथ अपने रिश्ते को लेकर कोई बात नहीं की.

इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान मनीषा कोइराला ने कहा कि राजीव ने ऐश्वर्या को छोड़कर उन्हें चुना था. इसी बयान के बाद ऐश्वर्या ने अपनाबयान दिया. ऐश्वर्या ने कहा था कि वो कभी राजीव मूलचंदानी के साथ रिलेशन में थी ही नहीं. वो लोग सिर्फ अच्छे दोस्त थे. इसी पर फिर से मनीषा ने पलटवार करते हुए कहा था कि ऐश्वर्या तो हर महीने लड़का बदल देती है.