अचानक से सामने आ जाए सांप, जरूर अपनाए ये तरीका

Snake at Field:  आप  को तो आप सब ने कभी न कबि देखा होगा. लेकन जरा सोचिए क्या कोई सांप कान के अंदर जा सकता है? आपको ये बात सुनकर भले ही थोड़ा अटपटा लग रहा होगा लेकिन ये बात है सौ आने सच. दरअसल अभी हाल ही में कुछ ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में है. चलिए आपको इस वीडियो के बारे में डिटेल में बताते हैं.

अगर आपको भी ऐसी स्थिति का सामना करना पड़े तो यहां कुछ ऐसे उपाय हैं जो काफी यूज़फुल सिद्ध हो सकते हैं. असल में सांपों का महत्व भारत में पाए जाने वाले सांपों में 20 प्रतिशत ही जहरीले होते हैं. असल में 80 प्रतिशत जहरीले नहीं होते हैं. इसी के बाद सांपों को बचाना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि ये प्रकृति के भोजन चक्र का एक सबसे अहम हिस्सा हैं. असल में पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने में ये सांप महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. असल में सांप खेतों में पाए जाने वाले चूहों का शिकार करते हैं, जिससे हमारे फसल बहुत ही सुरक्षित रहते हैं.

सांप के घर में घुसने पर क्या करें उठाएं ये कदम

आपकी जानकारी के लिए बता दे सांप की स्मेल सूंघकर आपको उसकी मौजूदगी का पता चलता है. असल में मिट्टी, तेल, या फिनाइल को छिड़कने से सांप खुद-ब-खुद बाहर निकल जाएगा. दरअसल लंबा डंडा का यूज़ एक लंबा डंडा यूज़ करके सांप को हल्के से छू लें. इसके बाद सांप डंडे पर चढ़ जाएगा. इसके बाद आप उसे उठाकर बाहर ले जा सकते हैं और उसे दूर छोड़ सकते हैं. असल में बोरा बांधना सांप आमतौर पर दीवार के किनारे रेंगते हैं. असल में उनके घर के पास एक पाइप से बोरा बांधकर रखें. वही जब सांप बोरे में घुस जाए, तो उसे बोरे के साथ बाहर ले जाकर छोड़ दें.