मशहूर बाइक निर्माता कंपनी TVS मोटर अब अपनी पकड़ कंप्यूटर बाइक सेगमेंट में मजबूत कर रही है। कंपनी की बाइक TVS Raider 125 अब बाजार में खूब सेल कर रही है। इसके फीचर्स भी खरीदारों को काफी लुभा रहें हैं। आज हम आपको इसी बाइक के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहें हैं।
TVS Raider 125 बाइक का लुक
यदि TVS Raider 125 बाइक के लुक की बात करें तो बता दें की इस बाइक के सस्पेंशन सेटअप में आपको एक टेलिस्कोपिक फोर्क अप फ्रंट मिलता है। जो की पीछे की और 5-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक के साथ आ जाते हैं। इसके दोनों पहियों पर 130 mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं साथ ही ऑप्शनल 240 mm डिस्क ब्रेक अप फ्रंट भी देखने को मिलता है। इसके अलावा इस बाइक का स्पोर्टी लुक खरीदारों को काफी ज्यादा पसंद आता है।
TVS Raider 125 बाइक के फीचर्स
TVS Raider 125 बाइक के फीचर्स की बात करें तो सीमेन आपको TFT स्क्रीन, वॉयस कमांड, मैसेज नोटिफिकेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल अलर्ट, म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इसके अलावा इस बाइक में आपको दो राइडिंग मोड्स इको और पावर मोड्स भी दिए गए हैं। इन सबके अलावा इस बाइक में आपको लो बैटरी और सर्विस रिमाइंडर,टॉप-स्पीड रिकॉर्डर, डिस्टेंस टू एम्प्टी और एवरेज फ्यूल इकोनॉमी, गियर-शिफ्ट और पोजिशन इंडिकेटर तथा वॉयस कंट्रोल जैसे धमाकेदार फीचर्स भी दिए गए हैं।
TVS Raider 125 बाइक का इंजन
इस बाइक में रोबोट-स्टाइल का हेडलैम्प, एक स्लीक टेल सेक्शन तथा शार्प एक्सटेंशन के साथ एक स्कल्प्ड फ्यूल टैंक आपको दिया जाता है। इस बाइकमें आपको 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, थ्री-वाल्व इंजन इंजन दिया जाता है। 7,500 आरपीएम पर 11.2 बीएचपी की पावर को जेनरेट करता है।
इस इंजन के साथ में 5 -स्पीड गियरबॉक्स सपोर्ट भी देखने को मिलता है। इस बाइक को आप विकेड ब्लैक और फेयरी येलो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। हीरो ग्लैमर और हौंडा शाइन जैसी बाइकों के साथ में इस बाइक का मुकाबला होगा।
Leave a Reply