आपको बता दें कि यामाहा इंडिया मोटर ने अपनी मॉन्स्टर एनर्जी मोटो GP एडिशन लाइन अप को पेश कर दिया है। इस लाइन अप में सुपर स्पोर्ट YZF-R 15 M, ZR 125 FI तथा डार्क वॉरियर MT-15 V 2.0 हाइब्रिड स्कूटर शामिल किये गए हैं। मॉन्स्टर एनर्जी मोटो GP एडिशन की सेल भारत में सितंबर के तीसरे सप्ताह में सभी प्रीमियम ब्लू स्क्वॉयर आउटलेट पर की जायेगी।
मॉन्स्टर एनर्जी मोटो GP एडिशन का लुक
आपको बता दें की YZF-R 15 M तथा MT-15 V 2.0 का 2023 मॉन्स्टर एनर्जी मोटो GP एडिशन टैंक श्राउडस, साइड पैनल तथा फ्यूल टैंक यामाहा मोटो GP को दिखाता है। इससे इस बाइक के रेसिंग बैकग्राउंड का पता लगता है। जब की AEROX 155 तथा RAY ZR मॉडल में पूरी बॉडी पर यामाहा मोटो GP लिवारी मिलती है। बता दें की इस मॉडल की रेंज को लिमिटेड नम्बर्स के साथ पेश किया जाएगा।
यामाहा मोटो GP एडिशन की कीमतें
- YZF-R 15 M की कीमत 197200 रुपये
- MT-15 V 2.0 की कीमत 172700 रुपये
- RAY ZR 125 FI hybride की कीमत 92330 रुपये।
Leave a Reply