वर्तमान समय में प्रत्येक दो चार दिन बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है और बारिश हो रही है। उत्तर प्रदेश में भी लगातार यही क्रम बना हुआ है। दूसरी और दिल्ली में भी लगातार बारिश हो रही है। जिसके कारण मौसम के पारे में गिरावट देखी जा रही है।
दक्षिण भारत के कई राज्यों में पानी का भराव होने की समस्या भी सामने आई है। जिसके कारण राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। भारत के पूर्वी क्षेत्र में न भी काफी बारिश हो रही है। जिसके कारण वहां के निवासियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
आपको बता दें की मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश तथा हरियाणा सहित कई राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। इसके अलावा ओडिशा, विदर्भ, छत्तीसगढ़ तथा पूर्वी मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग का कहना है कि वेस्ट मध्य प्रदेश, तेलंगाना, मिजोरम, झारखण्ड तथा मेघायलय में भी कड़कड़ाहट के साथ बारिश होने की संभावना है। 15 सितंबर को मध्य प्रदेश तथा विदर्भ क्षेत्र में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा उत्तराखंड के कुछ क्षेत्रों में भी बारिश की प्रवाल संभावना जताई गई है।
कई स्थानों पर होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार देश के पश्चिम हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। 15 सितंबर को अंडमान तथा निकोबार द्वीप समूह में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं चलने की सम्भावना जताई गई है। इसके अलावा 16 तथा 17 सितंबर को तेज बिजली की चमक के साथ उत्तर प्रदेश, ईस्ट राजस्थान, झारखंड तथा उत्तराखंड में भी तेज बारिश हो सकती है।
Leave a Reply