आज के समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। बढ़ती हुई मांग के कारण अब काफी लोग ईवी की और रुख कर रहें हैं। देखने में आता है कि बहुत से लोग टू व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहनों को काफी खरीद रहें हैं। ऐसे में आज हम आपको 140 Nm इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन के बारे में बता रहें हैं। सिटी यूज के लिए यह एक बेहतरीन वाहन है।
हालही में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन mX moto के Mx9 ईवी ने प्रदेश किया है। यह एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1.46 लाख रुपये है। यह बाइक सिंगल चार्ज पर 140 किमी की देने का दावा करती है। इस बाइक को आप दो कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं। जिनमें एक ड्यूलटोन ग्रे एंड ब्लैक और दूसरा ब्लैक है।
एमएक्स9 पावर का पावर पैक तथा रेंज
इस बाइक में आपको 3.2 किलोवॉट LIP04 बैटरी पैक दिया जाता है। कंपनी के अनुसार इस बाइक को 4 घंटे में चार्ज किया जा सकता है तथा इससे 120-140 किमी की रेंज प्राप्त की जा सकती है। मौजूदा ईवी स्पोर्ट 4000 वाट हब मोटर 148 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है।
एमएक्स9 के फीचर्स
इस बाइक में आपको 17 इंच अलॉय व्हील तथा रिजेनरेटिव ब्रैकिंग मिलते हैं। जो की कंपनी के मुताबिक 16 प्रतिशत आउटपुट को बढ़ाने का कार्य करते हैं।
इसके अलावा इसमें नेविगेशन के साथ टीएफटी स्क्रीन, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट, पार्किंग असिस्ट, एप इंटेग्रेशन के साथ साउंड सिस्टम, रिवर्स असिस्ट आदि फीचर्स दिए जाते हैं। पहाड़ो पर इसकी राइडिंग ग्रेविटी सेंटर में रखती है। जिसके कारण आपको हैंडलिंग में काफी मदद मिलती है।
इनसे होगा मुकाबला
इससे मुकाबला करने वाली इलेक्ट्रिक बाइक्स की बात करें तो इसका मुकाबला रिवोल्ट आरवी400, टॉर्क टी6एक्स और अल्ट्रवॉयलेट एफ77 बाइक्स से होगा।
Leave a Reply