Ola Electric के कई आधुनिक फीचर्स के साथ लांच किया MoveOS 4, जान लें क्या क्या लाभ मिलेंगे

आपको बता दें कि Ola Electric देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन कंपनी है। अब कंपनी ने अपने स्कूटरों के लिए MoveOS 4 की घोषणा की है। आपको बता दें कि ये वेरिएंट नए फीचर्स के साथ साथ मौजूदा फीचर्स में भी सुधार के साथ पेश किया जाएगा।

MoveOS 4 कब तक होगा रोल आउट

आपको बता दें की कंपनी ने MoveOS 4 के लिए बीटा रोल करना 15 सितंबर से शुरू कर दिया है। सार्वजानिक रूप से इसको रोल आउट करने में कंपनी को एक माह का समय लगेगा। ऐसे में कहा जा सकता है की यह अक्टूबर के अंत तक पेश हो सकता है।

MoveOS 4 में क्या होगा नया

ओला इलेक्ट्रिक का कहना है की उन्होंने रीजनरेशन, चार्जिंग टाइम प्रेडिक्शन, हिल होल्ड तथा चार्जिंग और राइडिंग रेंज जैसे फीचर्स में सुधार किया है। अब हाइपरचार्जिंग पहले से ज्यादा फ़ास्ट हो जायेगी। इसके साथ ही डॉक्यूमेंट सिंकिंग कॉन्टैक्ट सिंकिंग, टच रिस्पॉन्स तथा पेयरिंग भी तेज होगा।

https://twitter.com/OlaElectric/status/1691392154579460096?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1691392154579460096%7Ctwgr%5E1123d04428baf7a6852a9d925047154323b867d3%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fautomobile%2Flatest-news-ola-electric-announces-moveos-4-with-new-features-check-details-23502306.html

ये फीचर्स बनाएंगे ख़ास

आपको बता दें कि इस फीचर के आने के बाद में आपको कई लाभ मिलेंगे। यह फीचर आपके एप्लिकेशन बायोमेट्रिक ऐप लॉक को सपोर्ट करेगा। इस कारण एप को खोलने के लिए राइडर को अपनी अंगुली या चेहरे का उपयोग करना होगा। ओला इको राइडिंग मोड़ में एप्लिकेशन विजेट तथा क्रूज कंट्रोल की पेशकश करेगा।

आपको बता दें कि निर्माता ने इसमें कई एडवांस फीचर्स को जोड़ा है। जिनमें नया ओला मैप्स होगा। इसमें जियोफेंसिंग, राइड जर्नल और कॉन्सर्ट मोड तथा टाइमफेंसिंग मोड भी होगा। इस एप में आपको गैराज मोड भी पेश किया जाएगा। मूवओएस 4 के साथ आने वाली अन्य विशेषताओं में ऑटो टर्न इंडिकेटर कट-ऑफ, कॉल के लिए हेडफोन कंट्रोल, फेवरेट कॉन्टेक्ट, नए ट्रिप मीटर, तथा टेक-मी-होम लाइट जैसे फीचर्स होंगे।