यदि आप बेहतरीन इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको एक ऐसी साइकिल के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं। जिसको सिंगल चार्ज कर आप 320 किमी की राइड ले सकते हैं। आपको पता होगा की हमारे देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को अब लोग काफी खरीद रहें हैं।
इलेक्ट्रिक गाड़ियों तथा स्कूटर के बाद अब इलेक्ट्रिक साइकिलों की मांग भी काफी बढ़ चुकी है। इसी मांग को देखते हुए कैलिफोर्निया की एक कंपनी ने एक इलेक्ट्रिक साइकिल को लांच किया है।
जिसको आप फोल्ड भी कर सकते हैं। इस साइकिल को Model F नाम दिया गया है। इसको आप सिंगल चार्ज में 80 किमी तक चला सकते हैं। आइये अब आपको इसके अन्य फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं।
मिलेगा स्कूटर का मजा
इस इलेक्ट्रिक साइकिल के साथ आपको स्कूटर का पूरा आनंद मिलेगा। इसे एक बार चार्ज कर आप काफी ज्यादा लंबी राइड का आनंद ले सकते हैं। अतः भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के जैसा ही लाभ आपको इससे मिलेगा।
आपको यह भी बता दें की इस साइकिल में कंपनी ने 1000 वाट का शक्तिशाली मोटर लगाया है। कंपनी का दावा है कि मॉडल एफ इलेक्ट्रिक बाइक पेडल असिस्ट का इस्तेमाल करने पर यह सिंगल चार्ज में 80 किमी की दूरी तय कर सकती है। इना पैदल के यह 40 किमी तक की राइड आपको सिंगल चार्ज में प्रदान करती है।
मॉडल एफ इलेक्ट्रिक का डिजाइन
आपको बता दें कि इस साइकिल को कम स्टेप-थ्रू हाइड्रोफॉर्मेड एल्यूमीनियम चेसिस पर बनाया गया है। मॉडल एफ साइकिल में आपको 24 इंच के पहिये दिए गए हैं। इसके टायर तीन इंच चौड़े हैं। इसके टायर बैलून टायर कैटेगरी में आते हैं। इस साइकिल की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1,799 डॉलर (करीब 1,43,700 रुपये) है।
Leave a Reply