Royal Enfield Scrambler 650

Royal Enfield की यह धाकड़ बाइक देगी 170 kmph की स्पीड, करती है हवा से स्पीड

Royal Enfield Scrambler 650: क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो रॉयल एनफील्ड की बाइक की एक नए बाइक को खरीदना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल 500सीसी से ज्यादा इंजन सेगमेंट में धांसू बाइक लॉन्च करती है. इसी बीच कंपनी की एक धाकड़ बाइक है Scrambler 650. लोग इस बाइक का काफी टाइम से इंतज़ार कर रहे हैं. चलिए आपको इसके बारे में बताते है.

Royal Enfield Scrambler 650 की स्पीड

आपकी जानकारी के लिए बता दे असल में Royal Enfield Scrambler 650 सड़क पर करीब 170 kmph की टॉप स्पीड देगी. असल में यह मोटरसाइकिल सिर्फ और सिर्फ 6 सेकंड में 100 kmph की स्पीड पकड़ने में सक्षम है. ऐसे में यह बाइक खराब रास्तों पर आरामदायक सफर के लिए डाउन फ्रोक सस्पेंशन मिलते है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बाइक अप्रैल 2024 में लॉन्च होने वाली है. अभी कंपनी ने इस बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया गया है.

बता दे रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में आपको डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. आपको इसमें डुअल चैनल ABS दिया गया है. वही इस एबीएस मोटरसाइकिल को फिसलने के दौरान दोंनों टायरों को कंट्रोल करने में मदद करता है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बाइक की शुरुआती कीमत 3.50 लाख रुपये है.

इस बाइक की टॉप मॉडल 7,10,000 लाख रुपये में मिल जाएगी. इस बाइक में 54 Nm का टॉर्क दिया गया है. वही इसके आगे और पीछे दोनों जगह डिस्क ब्रेक दिए गए है. आपको इस बाइक में 18-इंच के व्हील दिए गए है. असल में इस बाइक में राउंड हेडलाइट, स्टेप अप सीट दिया गया है. आपको इस बाइक में LED प्रोजेक्टर हेडलाइन भी दी गयी है. इस बाइक में आपको 5 इंच का TFT स्क्रीन भी दिया गया है.

इंजन

आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको इस बाइक में 15.5 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है. इस बाइक की सीट हाइट 795 mm की है. वही यह बाइक 54.24 bhp की पावर देने में सक्ष्म है. इस में आपको 2 वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन मिलेंगे.