नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर और सिंगर की जब बात होती है तो सबसे पहले सपना चौधरी का नाम सबकी जुंबा पर सबसे पहले आता है, लेकिन इनके बीच अब कई ऐसी नई डांसर्स सामने आ रही है जो अपने डांस परफार्मेंस से सीधे सपना को टकेकर देने की कोशिश में लगी हुई है। जिनमें से कुछ डांसर्स और सिंगर ऐसी हैं जो इन दिनों लोगों की पहली पसंद बनती जा रही हैं।
इन्ही डांसर मे से एक है गोरी नागोरी जिनके डांस को देख मंच पर हड़कपं मच जाता है। इन समय उनके डास वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से ट्रेंड कर रहे हैं। गोरी अपने डांस के साथ अश्लील हरकत करते हुए लोगों अपनी ओर खीचने के प्रयास मे लगी रहती है। ऐसा ही एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होनें अपने कुर्ते को उठाकर खोल दिया सारे राज..
https://youtu.be/_KmdK1nFcok
इन दिनों यूट्यूब पर गोरी नागोरी का डांस वीडियो आग लगा रहा है जिसमें वो कभी चुनकरा को उड़ाते नजर आती है तो कभी अपने कुर्ते को उठाकर लोगों को अपनी ओर खीचने का ईशारा करते नजर आती हैं। गोरी नागोरी का यह स्टेज डांस वीडियो खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो में गोरी नागोरी की अदाएं देखने के बाद आस-पास मौजूद भीड़ उनकी ओर तेजी से पैसें उड़ाते नजर आ रही है।
देखें गोरी नागोरी का डांस वीडियो-
गोरी नागोरी ने इस वीडियो में पूरे जोश के साथ कमरतोड़ डांस करते नजर आ रही है। कई लोगों का कहना है कि वो सपना चौधरी से भी अच्छा डांस करती हैं। वो भी आज के समय में सपना की तरह एक जानी मानी सेलिब्रिटी बन चुकी है।
Leave a Reply