फिल्मों में दिखाया जाने वाला नाग नागिन के रोमांस का वीडियो हुआ सच, एक दूसरे के साथ नाचते दिखा जोड़ा, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली: सोशळ मीडिया पर इन दिनों सांप के वीडियो काफी तेजी वायरल हो रहे है जिसमें कभी किसी के घर के अदंर सांप के निकलने की घटना से लोग दहशत में हैं, या फिर सांप के कांटने से होने वाली मौत की घटना से लोग सदमें मे है।

किसी वीडियो में आप सांप को पानी पीते देखते है तो किसी में गाय उसको चाटती नजर आती है। लेकिन इन सबके बीच सांप की प्रजाति काफी जहरीली होती है जिसके जहर से लोग डरते है। लेकिन इस बारिश के मौसम में सांप अक्सर जोड़े में रहते हुए बारिश का मजा भी उठाते नजर आते है

अभी हाल ही में सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिस देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे। इस वीडियो को देख आप भी सोचने को मजबूर हो जाएंगे की आखिर सांप भी ऐसा कर कैसे सकते हैं. आपने अक्सर टीवी सीरियल्स में सापों के रोमांस वीडियो काफी देखे होगें, जिसका ऐसा ही सच कर देने वाला वीडियो असल जिंदगी में भी देखने को मिल रहा है।.

दरअसल सांप के मिलन का यह अद्भुत नजारा सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है. यही नहीं सोशल मीडिया पर इस दुर्लभ नजारे को देख लोग और भी हैरान भी हो रहे है. लेकिन इनके एक दूसरे को साथ अलिंगन होते देख लोग इसे पसंद भी कर रहे है.चलिए आपको इस वीडियो के बारे में बताते है.

जानिए क्या है कहानी

जानकारी के लिए बता दे असल में सापों का सांप के एक जोड़ें को धरती पर नाचते देखा गया। ये सांप कभी 2 से 3 फीट ऊंचा उछलता हुआ देखा गया है यही नहीं  यह जोड़ा लगातार 2 से 3 दिन से एक ही  जगह पर अपनी प्रेमलीला का आनंद उठाता देखा गया है. बता दे कि स्थानीय लोग इस नजारे को देख काफी दहशत में भी थे. इसके बाद रेस्क्यू करने वालों ने इन्हें कपड़कर मरा नही बल्कि जगंलो में छोड़ दिया है।