Gori Nagori

स्टेज पर दुपट्टा उड़ाते हुए गोरी ने स्टेज पर मचाया बवाल, ताऊ भी लगे नाचने

Gori Nagori: गोरी नागोरी को कौन नहीं जानता है. उनकी डांस की एक एक वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों के व्यूज बटोर रही है. उनका नाम लोगों के मन और मस्तिष्क में बैठ गया है. उन को मात्र देखने भर से लोग उनकी तारीफ करना शुरू कर देते है. वो अपने डांस से अच्छे अच्छे को टक्कर देती है. एक्साम्प्ल के तौर पर आप सपना चौधरी, हरियाणा की नृत्य रानी को ले लीजिए वो किसी से कम नहीं है. आपको जानकर हैरानी होगी की गोरी नागोरी को राजस्थान की शकीरा के नाम से भी जाना जाता है. लोग उनके डांस की खूब तारीफ करते है. यही नहीं लोग उनके प्रतिभा की कदर करते है.

अभी हाल ही में एक गाना वायरल हो रहा है. इस गाने का नाम ‘बदली बदली लागे है. इस गाने में उन्होंने हरे रंग के सलवार सूट पहना हुआ है. यही नहीं वो डांस करते करते दुपट्टा घुमा रही है. उनके कानों में बड़े बड़े झुमके हैं. यही नहीं वो देखने में काफी खूबसूरत है.

https://youtu.be/_KmdK1nFcok?si=XxVIZd_sL810ZoQy