waterpark video viral

Waterpark में नहाना इन लड़कियों को पड़ा भारी, 2 लड़कियां हो गई हादसे का शिकार

नई दिल्ली:गर्मी का मौसम हो, या फिर बारिश का, पानी में मस्ती करने के लिए ये सबसे खास मौसम माने जाते है। गर्मी के मौसम में ज्यादातर लोग वाटरपार्क में गर्मी को शांत करने पहुंच जाते है। और पानी के बीच रहकर काफी मस्ती करते है। क्योकि जिस तरह की मस्ती वाटरपार्क में की जा सकती है वैसी नदियो में करना जान जोघिम में डालने के बराबर हो जाता है।  लेकिन कभी कभी वाटर पार्क में भी नहाते समय मस्ती करना काफी भारी पड़ जाता है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है

इस वीडियो को देखने के बाद आपको समझ आ जाएगा की ज्यादा मस्ती भी आपके लिए भारी पड़ सकती है। वाटर पार्क में लोगों को आकर्षित करन के लिए कई तरह की सुविधाए दी जाती है। जिसे देख ज्यादा से ज्यादा लोग इसका मजा ले पाएं। इन पार्क्स में स्विमिंग पूल के अलावा कई तरह के वॉटर रिलेटेड गेम्स और राइड्स देखने को मिलती है जिसमें लोग काफी ऊंचे से होते हुए घुमावदार रास्तो को पार करके सीधे पानी के अंदर आते है। लेकिन इस तरह के घुमावदार रास्ते में नहाना जान जोघिम के बराबर है।

अभी हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें घुमावदार राइड के दौरान दो लड़कियां हादसे का शिकार हो गयी।इस हादसे में उन लड़कियो को चोट ही नही आई बल्कि रीढ़ की हड्डी तक टूट गई।

हुआ हादसा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दो लड़कियां वायटरपार्क में घुमावदार राइड ले रही थी कुछ दूर जाने के बाद लड़कियां रुक जाती है और मस्ती करने लग जाती है. ऐसे में पीछे से दूसरी युवतियां आ रही होती है। जो दोनों को जोरदार टक्कर देते हुए नीचे गिर जाती है। इस हादसे में एक लड़की की कमर की हड्डी टूट जाती है तो दूसरी को गहरी चोट आ जाती है।