सोशल मीडिया पर प्रतिदिन लाखों वीडियो शेयर किये जाते हैं। जिनमें से काफी वीडियो वायरल होते हैं। इनमें सांपो से जुड़े वीडियो सबसे ज्यादा देखें जाते हैं। सांपो के वीडियो सोसाहल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा के केंद्र बने रहते हैं। टीवी पर भी सांपो से जुड़े कई सीरियल तथा फिल्म बनाई गई हैं। जो की काफी हिट रहीं हैं।
इससे पता लगता है कि सांपो के प्रति आज की जनता कितना आकर्षण महसूस करती है। खैर आपको बता दें कि हालही में एक सांपो से जुड़ा वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग काफी हैरान भी नजर आ रहें हैं।
प्रेमलीला का आनंद ले रहा है सांप का जोड़ा
आपको बता दें कि इस वीडियो में सांप का एक जोड़ा दिखाया गया है। सांप का यह जोड़ा नाच रहा है और धरती से 2 से 3 फिट उछल उछल कर नाचने का आनंद ले रहा है। आपको बता दें कि वीडियो में दिखाई गई जगह पर सांप के इस जोड़े ने 2 से 3 दिन तक अपनी प्रेम लीला का आनंद उठाया है। लेकिन सांप के इस जोड़े को देखकर स्थानीय लोग काफी आनंद में थे इसलिए इसको रेस्क्यू कर जंगल में छुड़वा दिया।
सांपो के प्रति मानव का रहा है आकर्षण
देखा जाए तो सांपो के प्रति मानव का आकर्षण प्राचीन काल से रहा है। पौराणिक कथाओं में भी नाग जाति तथा मानव के संबंधों पर कई कथाएं पड़ने में आती हैं। इन्हीं की मान्याओं को लेकर आज कई सीरियल तथा फिल्म भी बने हैं। जो काफी ज्यादा हिट भी रहें हैं। आज के समय में भी सांपो के वीडियो काफी देखें जाते हैं। जिससे पता लगता है कि आज के मानव का सांपो के प्रति आकर्षण बरक़रार बना हुआ है।
Leave a Reply