इशारों ही इशारों में Gori nagori ने कर दी ये गंदी हरकत, बूढ़े की भी भड़की जवानी

नई दिल्ली: राजस्थान की गोरी नागोरी की डांस अदाएं अब देश के कोने कोने में सुर्खियां बटोर रही है। काफी कम समय में ही इस एक्ट्रेस ने आकर सपना चौधरी को बड़ी टक्कर दी है। उनकी अदाओं के दीवाने आज के समय में लाखों लोग है। डांस स्टेज पर जहां सपना अपने लटके झटके से मिनिटो में लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने का हुनर रखती है। वैसे ही   गोरी नागोरी अपने डांस हुनर से दर्शकों की धड़कने को बढ़ा देती है।

हरियाणवी डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori Dance Video) का हर एक डांस वीडियो इन दिनों यूट्यूब पर तबाही मचाया हुआ है। गोरी के डांस वीडियोज यूट्यूब पर आते ही तेजी से वायरल हो जाते हैं। साथ ही फैंस गोरी के बोल्ड डांस स्टेप्स के साथ उनकी भड़कीली अदाओं को देख लोग उन पर मर मिटते हैं। इस बीच गोरी नागोरी का एक और डांस वीडियो इंटरनेट पर आ लगा नजर आ रहा है।

https://youtu.be/_KmdK1nFcok

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे ‘लड़की आंख मारे’ (Ladki Aankh Maare) गाने पर गोरी जबरदस्त डांस करते नजर आ रही हैं। वीडियो में डांसर ऑरेंज रंग के लहंगे को पहने हुए कयामत ढाते नजर आ रही हैं। गोरी नागोरी स्टेज पर कभी उछलकर तो कभी लेटकर अपनी कमर को ऐसे लचका रही है कि वहां मौजूद लोग उन पर ही नजर टिकाए बैठे हुए हैं। ये वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि रातों-रात वायरल हो गया है।