Kawasaki Electric Bike

Kawasaki Electric Bike: कावासाकी ने पेश की अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक, फीचर्स और कीमत देख उड़े होश

नई दिल्ली। जापानी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Kawasaki, जो भारत में अपनी दमदार Ninja सीरीज के लिए काफी चर्चा में बनी रही है। जिसके बीच अब एक बार फिर से इस कपंनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक दो बाइक Ninja e-1 और Ninja Z e-1 को अमेरिका में लॉन्च किया है। दोनों इलेक्ट्रिक बाइक में सबसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं कंपनी का दावा है कि इस बाइक को एक बार चार्ज में 70 किलोमीटर की रेंज देती हैं। यदि आप इस बाइक के बारें में जानना चाहते है तो जाने ले इस बाइक की खासियतों के बारे में..

2024 Kawasaki Ninja e-1 के फीचर्स

Kawasaki की दोनों इलेक्ट्रिक बाइक में 1.5 kWh की बैटरी दी गई है जो 12 हॉर्स पावर की मोटर पर चलती हैं। जिसके जरिए Ninja e-1 और Z e-1 इलेक्ट्रिक बाइक को एक बार चार्ज करने पर 65 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। Kawasaki की दोनों Electric Bike बूस्ट फीचर के साथ अधिकतम स्पीड 104 किमी प्रति घंटा का स्पीड दे सकती है।

Kawasaki की दोनों Electric Bike में चेन ड्राइव का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही इसमें एलईडी लाइट, दो राइडिंग मोड (इको और रोड), इको बूस्ट, वॉक मोड, एबीएस, टीएफटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इन दोनों बाइक में ABS के साथ 290 मिमी का फ्रंट डिस्क ब्रेक और 220 मिमी रियर डिस्क ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। 17 इंच के अलॉय व्हील में आगे और पीछे क्रमशः 100/80 और 130/70 सेक्शन के टायर लगे हैं।

2024 Kawasaki Ninja e-1 की कीमत

2024 Kawasaki Ninja e-1 की कीमत के बारे में बात करे तो इस इलेक्ट्रिक बाइक को अमेरिका में कीमत (MSRP) 7,599 डॉलर (करीब 6.32 लाख रुपये) के साथ पेश किया है, जबकि Z e-1 की कीमत 7,299 (करीब 6 लाख रुपये) है।