Haryanvi Dancer Gori Nagori

Gori Nagori Dance: गोरी नागोरी के Hot डांस ने बनाया दीवाना, स्टेज पर लेटकर की ऐसी हरकत, बूढ़े हुए बेकाबू

Gori Nagori Dance – हरियाणा की नृत्य रानी सपना चौधरी, से टक्कर लेने के लिए राजस्थान की शकीरा गोरी नागोरी का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है। हाल ही में हर राजस्थान के एक उत्सव के दौरान गोरी नागोरी ने एक जबरदस्त डांस प्रस्तुत किया। उनके जबरदस्त डांस मूव्स और धाकड़ हलवे को देखकर सभी जवान लोग उछल पड़े और केवल इतना ही नहीं उसे समझ के बूढ़ों का भी उत्साह देखने को मिल रहा था।

गोरी नागोरी अपने जबरदस्त डांस के कारण पूरे राजस्थान की शकीरा के रूप में जानी जाती है। उनके बहुत सारे डांस वीडियो यूट्यूब पर मौजूद है जो सभी को उनका दीवाना बना देते है।

Must Read

Gori Nagori का नया डांस वीडियो

गोरी नागोरी अक्सर अपने अलग अलग डांस के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई रहती है। इस बार यूट्यूब पर एक जबरदस्त वीडियो वायरल हो रही है जिसमें सचमुच गोरी नागोरी बहुत ही खूबसूरत लग रही है। इस वीडियो में वह हरे रंग का सलवार सूट पहनकर डांस कर रही है हाथ में एक दुपट्टा भी लिया है जिसे अलग-अलग तरीके से लहरा कर लोगों को रिझा रही है।

यह एक बहुत ही जबरदस्त वीडियो है जिसमें गोरी नागौरी की फिगर बहुत ही लाजवाब लग रही है और लोगों का चैन चुरा रही है। इस वीडियो को यूट्यूब पर 5 लाख से अधिक लोगों ने देखा है और यह तेजी से वायरल होती जा रही है। इस वीडियो में वह “बदली बदली” गाने पर डांस कर रही है और अपने कमर को मटका कर जबरदस्त डांस मूव्स दिखा रही है।

अगर आप इस वीडियो को देखेंगे तो पाएंगे कि आसपास बैठे लोग पूरी तरह से उत्तेजना से भर गए है। वहां बड़े बूढ़े भी सारी हदें पार कर रहे हैं और तेजी से गोरी नागोरी के साथ डांस कर रहे है। उनके इस जबरदस्त डांस को देखकर हर कोई आश्चर्य है और उत्साह से भर गया है।

गोरी नागोरी राजस्थान की बहुत बड़ी डांसर बन गई हैं

आज अगर राजस्थान में किसी प्रकार का समारोह किया जाता है तो उसमें गोरी नागोरी को एक बहुत बड़े डांसर के रूप में देखा जाता है। इन्होंने अपने करियर में वास्तविक संघर्ष किया है शुरुआत में छोटे-मोटे थिएटर में डांस किया करती थी और आज उनके बहुत बड़े-बड़े कंसर्ट राजस्थान में होते हैं।

यहां देखें Video: Clik Here

गोरी नागोरी अपने डांस के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के कारण भी चर्चा का विषय बनी हुई है। वह बहुत ही खूबसूरत है और भारतीय पोशाक में जबरदस्त डांस करती है। डांस करते वक्त उनके जबरदस्त फिगर लोगों का दिल चुरा लेता है। आप उनके अलग-अलग डांस वीडियो को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देख सकते है। इनका हर डांस वीडियो आपको उत्तेजित कर देगा और आप उनके दीवाने हो जाएंगे।