नई दिल्ली: सड़कों पर दर दर को ठोकरे खान वाले किन्नर भले ही लोगों से पैसा वसूल करते है लेकिन उनके मुहं से निकली दुआ भी हमारे जीवन के लिए वरदान बन जाती है। किन्नर के बारे में आज से नही बल्कि5000 वर्ष पहले से ही लोग उन्हें अपने महलो की शोभा बननाने के लिए रखा करते थे। जिससे राजमहाराज के घर भंडार से भरा रहता था। ये बात बहुत कम लोग ही जानते है कि उनके हाथ से लिया एक सिक्का भी आपका किस्मत को रातों रात चमका सकता है।
जानिए किन्नरों से किस दिन एक रुपए का सिक्का लेने से होगा दिक्कतों से छुटाकारा आइए जानते हैं किन्नर से जुड़ी जानकारी…
पैसों की किल्लत
शास्त्रों के अनुसार किन्नरों की दुआओं को असर हमारे जीवन में काफी पड़ता है। मान्यता है कि अगर पैसों से संबंधित की परेशानी है तो बुधवार के दिन किसी भी किन्नर से एक रुपए का सिक्का मांग लोष यदि वो खुशी से आपको सिक्का दे देते है तो समझ लीजिए कि आपके भाग्य को बदलने से की रोक नही सकता है। स सिक्के को आप एक लाल कपड़े में लपेट कर अपने पर्स या फिर तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से कभी पैसों की कमी नहीं होगी.
बरकत के लिए
बुधवार के दिन यदि किन्नर से पको सामना होता है तो उस दिन आप जरूर कुछ दान में दें. किन्नरों को खाली हाथ कभी न जाने दें। इससे बरकत चली जाती है।
समृद्धि
बुधवार के दिन किन्नर यदि आपके घर आते है तो उन्हें कपड़ों का दान करें इससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है। ध्यान रहे कि देने वाले कपड़े नए हो नही तो अपशकुन माना जाता है. इस दिन इन्हें हरे रंग के कपड़ें ही भेंट करें। जिससे आपका बुध ग्रह मजबूत होता है।
Leave a Reply