rajasthan assembly election 2023

राजस्थान विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने की पहली लिस्ट जारी, देखें किसको मिला और किसका कटा टिकट, यहां देखें लिस्ट

राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने आज सोमवार को आप नई पहली लिस्ट जारी कर दी है। आपको बता दें कि बीजेपी ने 41 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है। इनमें बीजेपी ने 7 सांसदों सहित 1 रिटायर्ड IAS को भी चुनावी मैदान में उतारा है। यहां हम आपको बता डिटेल में बता रहें हैं कि इस लिस्ट में किस किस का नाम है और किसका टिकट पार्टी ने काट दिया है। आइये इस बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

राजवी और राजपाल को नहीं मिला टिकट

यदि इस पहली लिस्ट की बात की जाए तो बता दें कि इसमें राजपाल सिंह शेखावत और नरपत सिंह राजवी के नाम नहीं हैं। राजवी की जगह सांसद दीया कुमारी को टिकट दिया गया है वहीं शेखावत की जगह राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को टिकट बीजेपी ने दिया है।

डॉ. रतनलाल जाट का भी टिकट कट गया

सहाड़ा (भीलवाड़ा) से चुनाव लड़े रतनलाल जाट का टिकट भी इस बार कट गया है। इनके स्थान पर बीजेपी ने इस बार लादूलाल पितलिया को टिकट दिया है।

डोटासरा के सामने सुभाष महरिया को बनाया उम्मीदवार

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के सामने इस बार बीजेपी ने सीकर के पूर्व सांसद सुभाष महरिया को उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि महरिया बीजेपी से कांग्रेस में चले गए थे लेकिन हालही में उन्होंने घर वापसी की है।

किसको कहां से मिला टिकट

  • राजस्थान के गंगानगर से जयदीप बिहाणी।
  • भादरा से संजीव बेनीवाल।
  • डूंगरपुर से ताराचंद सारस्वत।
  • सुजानगढ़ से संतोष मेघवाल।
  • झुंझुनूं से बब्लू चौधरी।
  • मंडावा से नरेंद्र कुमार।
  • नवलगढ़ से विक्रम सिंह जाखल।
  • उदयपुरवाटी से सुभकरण चौधरी।
  • फतेहपुर से श्रवण चौधरी।
  • लक्ष्मणगढ़ से सुभाष मेहरिया।
  • दांता रामगढ़ से गजानंद कुमावत।

यहां देखें लिस्ट

list