King Cobra

अचानक आकर सामने खड़ा हो गया विशालकाय किंग कोबरा, वीडियो देखने वालों की बंध गई घिग्घी

सांपो के बारे आपने बहुत कुछ पढ़ा या देखा होगा ही। आज भी सांपो को लेकर कई प्रकार के सीरियल चल रहें हैं और काफी पॉपुलर भी हो रहें हैं। दूसरी और फिल्म जगत में भी सांपो के ऊपर कई फ़िल्में बन चुकी हैं जो की सुपर हिट रहीं हैं।

मानव तथा नाग जाति के संबंधों पर पौराणिक शास्त्रों में काफी कुछ लिखा गया है और आज भी सोशल मीडिया पर सांपो के वीडियो सबसे ज्यादा वायरल होते हैं। जिससे पता लगता है की आज भी सांपो को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं।

वायरल हो रहा है वीडियो

हालही में सांप का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें एक विशालकाय सांप को देखा जा सकता है। इस सांप को देखते ही आप भी हैरान रह जाएंगे हालांकि आपने अब तक कई बार सांप को देख लिया होगा लेकिन आपने कभी इतने बड़े सांप को इस अंदाज में खड़े हुए नहीं देखा होगा। जैसा की इस वीडियो में दिखाया गया है। बताया जा कि यह एक विशालकाय किंग कोबरा सांप है। यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस सांप के इस अंदाज को देखकर खुद हैरान हैं।

खड़ा हो गया किंग कोबरा

इस वीडियो को देखने पर आप खुद में डर को महसूस कर सकते हैं। इस वीडियो को देखकर लोग काफी घबरा रहें हैं। किंग कोबरा को वैसे भी सबसे जहरीला सांप माना जाता है। इसका काटा कभी बचता नहीं है। ऐसे में एक विशालकाय किंग कोबरा को सामने खड़ा देखना कितना डरावना अनुभव हो सकता है .यह आप इस वीडियो को देखकर अनुभव कर सकते हैं।