नई दिल्ली: सावन की घटा आते हीं जंगल में मोर जहां नाचकर अपनी खुशिंया जाहिर करते है तो वहीं इन्ही पक्षियों और जीव जंतु के बीच सांप भी अपनी प्रेमिका के साथ रोमांस करने में कोई कसर नही छोड़ते है। फिर ये बात तो सभी जानते है कि सावन आते ही भोलेनाथ खुद इस हलियाली में आकर वास करते है तो उनके साथ उनके गले में लिपटे सांप भी खुश होकर झूमना शुरू कर देते हैं।
सावन की इस झड़ियों के बीच जहारीले सांपों को अपने जोड़े के साथ रोमांस के सीन आपने भले ही फिल्मों में देखें होगे, लेकिन इस तरह का नजारा धरती पर रियल लाइफ में भी देखने को मिल रहा है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक सांप का जोड़ा खुश होकर एक दूसरे से लिपट लिपट कर झूमते नाचते नजर आ रहा है।इस वीडियो को देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे.
सांप के मिलन का यह अद्भुत नजारे को देख लोग हैरान भी हो रहे है। सोशल मीडिया पर सांप के डांस करते इस वीडियो को लोग काफी पसंद और लाइक कर रहे है. यही नहीं सोशल मीडिया पर इस अद्भुत नजारे को देख लोग अपनी आंखों पर भी भरोसा नही कर पा रहे है सांपो के बीच में भी इतना प्यार होता है।चलिए आपको इस वीडियो के बारे में बताते है.
वायरल हो रहे वीडियो में सापों का एक जोड़ा धरती पर 2 से 3 फीट ऊंचा उछलता हुए नाचते देखा गया है यह जोड़ा लगातार 2 से 3 दिन तक एक ही जगह पर रहकर अपनी प्रेमलीला का आनंद उठाते देखा जा रहा है। जिसलके चलते स्थानीय लोग इस नजारे को देखकर काफी दहशत में भी थे. इसके बाद रेस्क्यू करने वाले को बनकार इसे पकड़वा लिया गया.
Leave a Reply