GORI NAGORI ने स्टेज पर दिखाया ऐसा धमाल, अदाएं देख भीड़ हुई बेकाबू, तोड़ डाले सब रिकॉर्ड

नई दिल्लीः हरियाणवी जगत कीं डांसर्स के बारे में बात करें तो, इन दिनों सपना चौधरी से ज्यादा GORI NAGORI के नाम का ढंका ज्यादा बज रहा है। इस एक्ट्रेस ने काफी कम समय में ना केवल छोटे से प्लेटफार्म में अपनी जगह बनाई, बल्कि छोटे पर्दे पर आने वाले रियलिटी शो बिग बॉस में भी कर अपने नाम का जलवा दिखाया है। इतने बड़े प्लेटफार्म में आने के बाद गौरी घर घर पहचाने जाने लगी है। आज के समय में लोग सपना से ज्यादा गौरी नगौरी के डांस के लोग दीवाने है।

https://youtu.be/_KmdK1nFcok

सोशळ मीडिया पर इन दिनों एक डांस काफी धूम मचा रहा है। जिसमें गोरी नागोरी ऑरेज रंग का लहंगी पहने बिजलियां गिराते नजर आ रही है। सोशळ मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। गोरी नागोरी के लटके-झटकों को देख पास बैठे दर्शक मदहोश हुए जा रहे है।  आपने भी उनके डांस वीडियो देख लिए तो सच में दीवाने हो जाएंगे।

गोरी नागोरी ने हिलाया ऐसे बदन कि उड़े सबके होश

वायरल हो रहे वीडियो में गोरी अपने बिंदास ठुमकों से गर्दा मचा रही है, जिसे देख हर किसी का दिल फिसला जा रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि गोरी नागोरी एकदम बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं, जिनके ऊपर लोग फिदा हुए जा रहे हैं।

वीडियो में गोरी नागोरी कभी ठुमके लगाती है तो कभी जमीन पर लेटकर लोगों को अपनी ओर रिझाते नजर आती है। उनकी अश्लील हरकतो को देख बुजुर्ग, बूढ़े और जवान भी नोटों की बारिश करने को मजबूर हो जाते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि गोरी नागोरी हरियाणवी मंच में काम करने के अलावा भले ही फिल्मों में ना आई हो, लेकिन उनकी पहचान एक चर्चित सेलीब्रिटी से कम नही है।