Tata Punch iCNG

Tata Punch CNG कार मचा रही है भौकाल, देगी 27 KMPL का माइलेज

Tata Punch iCNG:  अभी हाल ही में Tata Motors ने CNG तकनीक के साथ पेश हुई Punch SUV के फ्यूल एफिशिएंसी के आंकड़ो का खुलासा किया है. असल में इस कार के निर्माता ने 4 अगस्त को Punch iCNG को लॉन्च किया था. इस कार में Tata Motors की ट्विन-सिलेंडर तकनीक के साथ लॉन्च की गयी है. आपको इसमें एक नहीं बल्कि तीन वेरिएंट्स मिलते है. प्योर, एडवेंचर और एक्म्प्लिश्ड. इसकी कीमत 7.10 लाख रुपये से लेकर 9.68 लाख रुपये के बीच है. चलिए आपको इसके फीचर्स और माइलेज के बारे में डिटेल में बताते है.

Tata Punch iCNG का माइलेज

बात अगर माइलेज कि करें तो इस टाटा मोटर्स के Punch CNG में आपको लगभग 27 किमी/किग्रा का माइलेज मिल जाएगा. वही कार निर्माता द्वारा अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर आधिकारिक आंकड़ा 26.99 किमी/किग्रा शेयर किया है.

Tata Punch iCNG का इंजन

आपकी जानकारी के लिए बता दे असल में आपको इस नए पंच सीएनजी एसयूवी में 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर इंजन मिलता है. अगर ये गाड़ी पेट्रोल पर चलती है तो यह 84.82 bhp की अधिकतम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. वही सीएनजी की बात करें तो इस बाइक का पावर 72.39 बीएचपी देता है. वही ये बाइक 103 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 5-स्पीड एएमटी के साथ जोड़ा गया है.

मिलेगी ट्विन सिलेंडर तकनीक

बता दे कि इस टाटा की iCNG में आपको एक डुअल-सिलेंडर तकनीक मिलेगा. असल में यह एक बड़े सीएनजी सिलेंडर का उपयोग करने के बजाय, टाटा मोटर्स के दो छोटे 30-लीटर सिलेंडर का यूज़ कर रही है. इसका मतलब यह है कि कुल क्षमता 60 लीटर के लिए बेस्ड होगी. वही इस सिलेंडरों को बूट के फ्लोर वेल पर रखा गया है. अब इसका मतलब यह है कि आपको इसमें बैठने वालों के लिए अपना सामान और अन्य सामान रखने के लिए अभी भी उपयोगी बूट स्पेस अच्छा खासा मिल जाएगा.