New Volvo Electric Car

भारत में इतने हजार रुपए महंगी हुई New Volvo Electric Car, यहां जाने इसकी नई कीमत

New Volvo Electric Car जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं भारत में दिन पर दिन इलेक्ट्रिकल वहां को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। ऐसे में वोल्वो की इलेक्ट्रिक कर की कीमत बढ़ चुकी है। कीमत में हुए परिवर्तन से ग्राहकों को पड़ रहा है फर्क।

आपको बता दे वोल्वो की तरफ से या नई मॉडल सितंबर में ही लॉन्च की गई है। लॉन्च के कुछ ही समय बाद इसकी कीमत बढ़ जाने की वजह इसका शानदार माइलेज, बेहतरीन फीचर्स और लगातार बढ़ रही डिमांड है। आपको बता दे वोल्वो कार को 4 सितंबर को ही मार्केट में लॉन्च किया गया है।

New Volvo Electric Car Price

भारत में Volvo की इलेक्ट्रिक कार को लोगों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। लॉन्च होते ही इस गाड़ी में अब तक अपनी 100 यूनिट की सेल को पूरा कर लिया है। इस शानदार कार की एक्स शोरूम कीमत ₹ 62.95 लाख है। आपको बता दे जो भी इच्छुक ग्राहक इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं भी ₹100000 का टोकन पेमेंट करके इस बुक कर सकते हैं।

Must read

बैटरी पैक और मोटर भी है जबरदस्त

अगर आप इस बेहतरीन मॉडल की कर को अपने लिए खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दे इसमें आपको बहुत ही बेहतरीन बैट्री पैक देखने को मिलने वाला है। इस कार में आपको 78 kwh की बैटरी और twin electric motor देखने को मिलने वाला है। इसके साथ ही आपको बता दे इस कार के बैटरी की पावर जेनरेट करने की क्षमता 408 hp है। इस जबरदस्त मॉडल में आपको 607 nm का बेहतरीन पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता भी दी जाएगी।

आईए जानते हैं इसके स्पीड रेंज के बारे में

कंपनी की तरफ से लांच किए गए इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक कर में आपको 150 Kw का fast charger दिया जा रहा है जिससे की मात्रा 27 मिनट में यह शानदार कर फुल चार्ज हो जाएगी। इसके साथ ही आपको बता दे इस गाड़ी में आपको बहुत ही बेहतरीन स्पीड दी जा रही है। इस कार की फुल टॉप स्पीड 180 kmph है। वही मात्र 4 सेकंड में यह शानदार कार 0 से 100 kmph की स्पीड तय कर सकती है। अपने स्पीड के कारण यह मॉडल लगातार ग्राहकों के बीच प्रचलित हो रही है।