Nokia G42 5G

Nokia का सबसे सस्ता 16 GB RAM वाला फ़ोन हुआ लॉन्च 

Nokia G42 5G नोकिया ने भारत में हाल फिलहाल में अपना नया मॉडल लॉन्च किया है। जो भी ग्राहक अपने लिए नया 5G फोन लेना चाहते हैं उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आ रही है। आपको बता दे नोकिया के g42 मॉडल को लोगों द्वारा बहुत अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं।

अगर आप अपने लिए एक शानदार नोकिया का सेट लेना चाहते हैं तो लिए आपको इस बेहतरीन मॉडल के बारे में जरूर जानना चाहिए। आईए आपको nokia के इस मॉडल के फीचर्स, कैमरा क्वालिटी और कीमत की पूरी जानकारी देते है। 

मिल रहे दो शानदार कलर वेरिएंट्स Nokia G42 5G

सबसे पहले तो आपको बता दे कंपनी की तरफ से इस मॉडल में आपको दो शानदार कलर के ऑप्शन दिए जा रहे हैं। अगर आप चाहे तो इसके So Purple वेरिएंट या फिर So Grey वेरिएंट को खरीद सकते हैं। इसके साथ ही आपको बता दे इसमें कलर वेरिएंट के अनुसार कीमत में कोई परिवर्तन नहीं होगा। अगर आप इसकी स्टोरेज के अनुसार कीमत की बात करें तो उसमें आपको थोड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है।

Must Read

मिल रही दमदार स्क्रिन डिसप्ले

इसके साथ ही आपको बता दे नोकिया का यह लाजवाब फोन आपको शानदार स्क्रीन डिस्प्ले का विकल्प दे रहा है। जी हां इस मॉडल में आपको 480+ SoC क्वालकॉम स्नैपड्रेगन के फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। इस मॉडल में स्क्रीन सेफ्टी के लिए आपको Corning Gorilla glass की व्यवस्था भी दी जा रही है।

इसके अलावा इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का धुआंधार कैमरा और शानदार ट्रिपल रियर कैमरा की सुविधा भी दी जाएगी। आपको बता दे नोकिया का यह जबरदस्त फोन एंड्रॉयड 12 के मॉडल पर काम करता है। मार्केट में अपनी स्क्रीन डिस्प्ले के कारण भी यह फोन बहुत ज्यादा चर्चा में बना हुआ है।

कैमरा भी है लाजवाब Nokia G42 5G

नोकिया की तरफ से लांच किए गए शानदार फोन में आपको लाजवाब कैमरा देखने को मिलने वाला है। सबसे पहले आपको बता दे इस फोन में आपको कैमरा के विकल्प दिए जा रहे हैं। इसके अलावा इस शानदार फोन में आपको 50 MP का रियल कैमरा दिया जाएगा। वहीं अगर हम बात करें इस मॉडल के अन्य कमरे की तो इसमें आपको 2 MP का depth कैमरा और 2 MP का macro कैमरा भी दिया गया है। कैमरे के अलावा इस मॉडल में आपको शानदार LED Flash व्यवस्था भी दी गई है।

क्या है इसकी कीमत

RAM  Internal Storage  Price 
6 GB 128 इंटरनल स्टोरेज ₹ 12,599
8 GB 256 इंटरनल स्टोरेज ₹ 16,999