नई दिल्ली: पितृपक्ष के समाप्त होते ही नवरात्र की शुरूआत 15 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। जिसके बाद से चारों ओर माता अंबे के जयकारे की गूंज सुनाई देना शुरू हो जाएगी। पूरे देश में इस नवरात्रि के त्यौहार को बहुत ही जोर शोर के साथ मनाया जाता है। इन दिनों भक्त पूरे नौ दिन देवी दुर्गा की नौ शक्तियों की पूजा विधि-विधान के साथ करते है। मां अंबे को प्रसन्न करने के लिए लोग जगह-जगह भंडारा और जगराता, जागरण का आयोजन भी करते है। इस बार का नवरात्र भक्तो के लिए खास होने वाला है। ज्योतिषों के मुताबिक, इस बार की नवरात्रि में मा शेरोवाली का आगमन हाथी सो होगा जो बेहद ही शुभ माना जा रहा है वहीं इस नवरात्रि पर 3 दुर्लभ संयोग और बनने जा रहे है। तो चलिए आइए जानते हैं ये कौन से दुर्लभ संयोग है।
नवरात्रि पर बन रहे हैं 3 शुभ योग
इस साल नवरात्रि 15 अक्टूबर 2023, दिन रविवार से प्रारंभ होने वाली है। इस दिन पहले दिन कलश स्थापना के साथ मां शैलपुत्री की पूजा की जाएगी। इस साल नवरात्र के आरंभ में शश राजयोग, भद्र राजयोग और बुधादित्य योग बन रहा। बताया जा रहा है कि 30 साल बाद ये तीनों योग का संयोग एक साथ बन रहा है। इस योग में माता रानी की मन से आराधना करने से जातकों को मां देवी की अपार कृपा बरसने वाली है।
नवरात्रि के पहले दिन जरूर करें ये उपाय
नवरात्रि की शुरूआत होते ही सबसे पहले कलश स्थापना करें।
माता रानी के सामने अखंड ज्योत जलाएं
नवरात्रि का व्रत रखें
माता रानी कापूरे विधि विधान से पूजा और आरती करें
देवी मां को श्रृंगार की चीजें अर्पित करें
नवरात्रि के पहले दिन देवी दुर्गा के मंदिर जाएं और माता रानी का लाल चुनरी, नारियल चढ़ाएं।
Leave a Reply