Gori Nagori dance video viral

गोरी नागोरी की अदाओं के सामने सपना चौधरी की लगी बाट, लचकती कमरिया देख होने लगी नोटों की बारिश

नई दिल्ली। हरियाणा की डांस इंडस्ट्री में इन दिनों कई एक्ट्रेस अपने अदाओं के ठुमके लगाकर लोगो का दिल लूटने की कोशिश कर रही है लेकिन इसके बाद भी सपना की टक्कर पर ये एक्ट्रेस खड़ी नही हो पाई है। सपना चौधरी के डांस के दीवाने तो वैसे लाखों लोग है इनके बीच एक और उभरती कलाकर जो सपना का लिए भी अब भारी पड़ने लगी है। अपनी अदाओं के जलवों से वो लोगों को दिलों को लूटते हुए नया मुकाम हासिल करने की कोशिश में लगी हुई है। यहां हम आपको डांसर गोरी नगौरी के बारे में बात कर रहे हैं जो हरियाणवी इंडस्ट्री में लोगों के दिलो-दिमाग पर राज कर रही है।

 इन दिनों YouTube पर गोरी नगौरी के डांस वीडियो काफी देखे जा रहे है। जिसमें उनकी अश्लील हरकतों के सामने दर्शक भी पानी पानी हो जाते है। हरियाणवी जगत में गोरी नागोरी अपनी अदाओं से तहलका मचा रही हैं.

ऐसा ही एस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जो लोगों के बीच धमाल मचा रहा है। इस वीडियो को देखकर लोगों के दिलों में आग सी लगी हुई है। और वो भी दिवानो का तरह गोरी नागोरी अपनी मस्त अदाओं को देख बेकाबू हे जा रहे हैं।

हरियाणवी जगत में गोरी नागोरी अपनी सेक्सी अंदाज से सभी को दीवाना बनाती नजर आ रही हैं। वायरल हो रहे वीडियो में गोरी नागोरी चोली और घाघरा पहने नजर आ रही है, जिसमें उनका अंग अंग भड़कता नजर आ रहा है।

अंधेरी रात में लाल रंग का घाघरे में उनका हॉट रूप लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सामने बैठी लोगों की भीड़ भी गोरी नागोरी की अदाओं की दीवानी होकर नोटों की बारिश कर रही हैं, वहीं बुजुर्ग लोग भी बेकाबू होकर अपनी अपनी लाठियों को छोड़ सीटियां बजाकर उनका हौसला भी बढ़ा रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि गोरी नागोरी ने हरियाणवी इंडस्ट्री से निकलकर बिग बॉस के मंच पर भी एट्री करके अपनी अलग छाप छोड़ी है, जिसके बाद से वो घर घर पहचानी जाने लगी है।