Automaker LML

मार्केट में यह कंपनी बहुत जल्द लॉन्च करेगी अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक, प्लांट के लिए खरीदी जमीन

Automaker LML जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं भारत दोपहिया वाहनों का एक जबरदस्त मार्केट है। फिलहाल सभी लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रहा है इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर। ऐसे में अगर आप भी अपने लिए एक शानदार इलेक्ट्रिक बाइक लेना चाहते हैं तो बहुत जल्द मार्केट में एक नहीं इलेक्ट्रिक बाइक लांच होने जा रही है।

ऑटो मेकर कंपनी में अपनी नई LML बाइक को बनाने के लिए कंपनी की जमीन भी खरीद ली है और इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा भी की है। आईए आपको बताते हैं भारत में जल्द लांच होने वाली इलेक्ट्रिक बाइक में आपको कौन-कौन से नए फीचर्स और कीमत देखने को मिलेंगे।

Automaker LML ने ली हरियाणा में जमीन

कंपनी जानकारी देते हुए बताया है कि जमीन गुड़गांव से अलवर जाने वाले मुख्य मार्ग में है। यह जमीन दिल्ली के राजीव चौक से 65 मिनट की दूरी पर है। मार्केट में लगातार ऑटो मेकर कंपनी अपने इस जमीन के बारे में विचार विमर्श कर रही है। आपको बता दे ग्राहकों में इस नई इलेक्ट्रिकल बाइक को लेकर बहुत ज्यादा चर्चा हो रही है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि लॉन्च के बाद इस बाइक की ताबड़तोड़ बिक्री शुरू होने वाली है।

Must Read

बढ़ सकता है OLA के लिए कंपटीशन

जैसा कि हमने आपको बताया मार्केट में ऑटो मेकर की तरफ से नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की जानी है। इसलिए बाकी कंपनियों का यह अनुमान है कि अब सभी कंपनी एक दूसरे से जोरदार टक्कर करने वाली है। ऐसे में ओला, हीरो, ऊबर, एथर जैसे कंपनियों के लिए कंपटीशन बढ़ जाएगा। देखने वाली बात होगी कि ग्राहकों में सबसे ज्यादा डिमांड किस इलेक्ट्रिक व्हीकल की हो रही है। वैसे भी भारत को दो पहिया वाहनों का सबसे बड़ा मार्केट माना जाता है इसलिए ऑटोमेटिक LML खुद की एक नई पहचान के साथ आगे बढ़ने वाला है।