नई दिल्ली: हरियाणा की फेमस स्टेज डांसर गोरी नागोरी (gori nagori) आज के समय में सपना चौधरी की तरह एक बड़ी सेलिब्रिटी के रूप में पहचानी जाने लगी है। उनके डांस शो के भी देखने के लिए लोग दूर दूर से आते है। जिसके चलते वो सपना चौधरी के टक्कर में खड़ी हो चुकी है।
नागोर की रहने वाली गोरी ने अपने डांस शो की शुरूआत एक छोटे से प्लेटफार्म से शुरू की थी इसके बाद से वो अब देश विदेश में भी अपनी कला का जादू बिखेरते आ रही है। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो हमेशा छाए रहते हैं। गोरी ने अपने डांस से दर्शकों के बीच एक अलग जगह बनाई है। आज के समय में देखा जाए तो सपना चौधरी के बाद गोरी की सबसे मंहगी कलाकार मानी जाती हैं।
गोरी नगौरी डांस के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टीव रहती है। और अपनी रील्स के वीडियो पोस्ट करती रहती है। ऐसा ही एक रील्स वीडियो इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसके डांसर कातिलाना डांस करते नजर आ रही है।
इस वीडियो में गोरी अपने ही गाने पर मंच पर डांस करती दिखाई दे रही हैं। गोरी-नागोरी मंच पर डांस करते हुए उस वक्त उछल पड़ी जब गाने में उसने अपना नाम सुना।
गोरी नाचे रे नगोरी नाचे गाने पर गोरी नागौरी ने उछलउछल कर जमकर डांस किया है। जिसमें उनकी अदाओं को देख लोग आहें भी भरते नजर आ रहे है।
गौरतलब है कि गोरी नागोरी राजस्थान की सबसे फैमस डासर्स में से एक मानी जाती है। उनकी फैन फालोइंग काफी तगड़ी है यह ज्यादातर राजस्थानी गानें पर डांस करते नजर आती है। गोरी-नागोरी केवल राजस्थानी गानों पर ही नहीं बल्कि बॉलीवुड और हॉलीवुड गानों पर भी अपनी डांस का जलवा बिखेरती हैं।
Leave a Reply