kawasaki-ninja-zx-4r

बुकिंग का इन्तजार कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका, अब सस्ते में करें इस दिन से बुक

कावासाकी ने अपनी दमदार बाइक kawasaki ninja zx-4r के पहले दो बैच सेल कर दिए हैं। बाइकवाले की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने अपने हर बैच में 25 बाइकों को शामिल किया था। इस प्रकार से कंपनी ने अब तक 50 बाइकों को बेच दिया है। इन बाइकों की डिलीवरी कंपनी इस माह के अंत तक या अगले माह तक दे देगी।

वहीं इस बाइक के दूसरे बैच की डिलीवरी दिसंबर माह तक होगी। हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। अब तक जो लोग इस बाइक की बुकिंग नहीं कर पाए हैं उनको टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है। आपको बता दें कि कंपनी फरवरी 2024 में इस बाइक की बुकिंग को फिर से ओपन करेगी।

आपको बता दें कि इस बाइक कि एक्सशोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये है। जानकारी दे दें कि इस बाइक में कंपनी ने सिर्फ एक ही वेरिएंट तथा एक ही कलर ऑप्शन दिया है।

कावासाकी निंजा ZX-4R का इंजन

इस कार में 399cc लिक्विड-कूल्ड इन-लाइन फोर इंजन दिया गया है। जिसमें रैम एयर असिस्टेंस के साथ 14,500rpm पर 79bhp का अधिकतम पॉवर आउटपुट और स्टैंडर्ड मोड में 77bhp के पॉवर के साथ 13,000rpm पर 39Nm का टॉर्क मिलता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

कावासाकी निंजा ZX-4R के फीचर्स

इसमें आपको 4.3-इंच डिजिटल TFT कलर कंसोल के साथ दो डिस्प्ले मोड दिए जाते हैं। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को स्मार्टफोन से सिंक किया जा सकता है। इसमें आपको चार मोड़ स्पोर्ट, रोड, रेन या राइडर (कस्टमाइज़) मिलते हैं। यह सिर्फ ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसका सीधा मुकाबला होंडा सीबीआर 650आर और केटीएम 390 ड्यूक से होगा।