25 फ़ीट का कोबरा देख उड़ गए लोगों के होश, देखिए वीडियो

Viral King Cobra Video:  ये बात तो हम सब जानते हैं कि सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया है जहाँ पर आपको लगभग सब कुछ देखने को मिल जाएगा. सांप से लेकर शेर तक. यही नहीं आप घर बैठे बैठे लंदन भी देख लेंगे. जी हां अभी हाल ही में एक वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आपका दिल धकड़ने लगेगा. जी हाँ आज से पहले शायद ही कहीं ऐसी वीडियो देखि होगी.

देखा जाए तो सांप की कई प्रजातियों पायी जाती है. कुछ आकार में छोटे होते है तो कुछ अकार में बड़े. कुछ बहुत ज्यादा जहरीले होते है तो कुछ बहुत ही कम. हर प्रजाति के सांपो के गुण अलग अलग होते हैं. कुछ लोगों का कहना है की पानी में रहने वाले सापों के जहर से इंसान के बचने की उम्मीद होती है लेकिन कोबरा सांप के काटने के बाद से इसांन का बचना नामुमकिन है. बता दे जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमे कोबरा सांप ही है.

उड़ीसा में मिला किंग कोबरा

आपकी जानकरी के लिए बता दे जो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है आपको उसमे सांपो का रेस्क्यू करने वाले दो लोगों नज़र आएँगे. उनका कहना है कि सांप को पकड़ने के लिए वो लोग उड़ीसा के एक गांव में आये हैं. यही नहीं उनके घर के एक कमरे में एक सांप छुपा हुआ बैठा है. ऐसे में ये लोग सांप की तह तक पहुंचकर जैसे ही उसे बाहर निकाल कर लाते हैं तो आसपास जमा हुए लोग सांप के आकार को देखकर सहम जाते है.

दरअसल किंग कोबरा नाम कायह सांप बहुत ही लंबा और डरावना है.आप वीडियो में यह भी देख सकते है कि रेस्क्यू करने वाले दोनों लोगों ने सांप को मारा नही है बल्कि जंगल में लाकर छोड़ दिया.