टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से टाटा पंच दूसरे नंबर पर आती है। इस माइक्रो SUV को लोग काफी पसंद करते हैं। इसी कारन अब इसकी वेटिंग 12 सप्ताह तक बढ़ चुकी है। अब फेस्टिव सीजन भी शुरू हो चुका है अतः इसका वेटिंग प्रीरियड़ और भी बढ़ सकता है क्यों की ऐसे समय में इसकी डिमांड ज्यादा बढ़ जाती है। यह कार कई वेरिएंट में लांच की गई है लेकिन इसकी शुरूआती कीमत 5.99 लाख रुपये है। आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बता रहें हैं।
टाटा पंच का इंजन
सबसे पहले आपको बता दें कि इस कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 10.10 लाख रुपए है। इस गाड़ी में आपको 1199cc का इंजन दिया जाता है। यह इंजन 85bhp तक की पावर और 113Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। यह गाड़ी आपको 2 ट्रांसमिशन के साथ मिलती है। इसमें आपको 366 लीटर की बूट स्पेस दी जाती है। इसके अलावा इसमें 9 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन आपको मिलते हैं।
टाटा पंच के फीचर्स
यह गाड़ी देखने में काफी मस्कुलर है। इसके रियर और फ्रंट में सारे लेटेस्ट डिजाइन देखने को मिलता है। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 7 इंच का लेटेस्ट हरमन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें 7 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, iRA Connected Car Technology, ऑटो हेडलैंप, ऑल्ट्रोज की तरह 90 डिग्री ओपनिंग वाला डोर, रेन सेंसिंग वाइपर्स, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए जाते हैं।
Leave a Reply