Lal Mirch Ke Totke

लगातार आ रही आर्थिक परेशानियो को पल में दूर करेगी ये छोटी सी लाल मिर्च, बदल जाएगी आपकी फूटी किस्मत

नई दिल्ली: मनुष्य ने यदि धरती में जन्म लिया है को उसे जीवन में आने वाले हर सुख और दुखों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन कई मुसीबतें ऐसी होती हैं, जो जिंदगी से जाने का नाम ही नहीं लेतीं हैं। ऐसे में व्यक्ति चारों ओर की परेशानियों से घिर जाता है। उस व्यक्ति के हर बने काम भी बिगड़ने लगते हैं। इन परेशानियो से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह तरह के उपाय भी करते है। लेकिन परेशानिया कम होने के बजाय बढ़ती जाती है। यदि आप भी इस तरह की र्थिक परेशानियो से घिरे हुए है तो आपको हम एक असान तरीका बताने जा रहे है।  ज्योतिष शास्त्र में लाल मिर्च के कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनको करने से जीवन में समृद्धि पाने के साथ परेशानियों को कम कर सकते है। आइए जानते हैं  लाल मिर्च के टोटके..

परेशानियों को दूर करने के लिए

जीवन में आ रही बाधाओं को दूर करन के लिए आप एक बड़े बर्तन में पानी लेकर उसमें 21 लाल मिर्च के बीज डाल दें। इस बर्तन को आप सोते समय अपने सिर के पास रख कर सोएं और सुबह 7 बार इस बर्तन को अपने सिर से उतार कर पानी को घर से बाहर कर दें. माना जाता है कि ऐसा करने से जीवन में आ रही बाधाएं जल्द दूर हो सकती है।

 सफलता प्राप्ति के लिए

यदि बार बार कोई भी काम करने से आपके काम में सफलता नही मिल रही है। कई बार तमाम कोशिशों के बाद भी सफलता हाथ नहीं लग रही है तो ऐसे में आप 5 सूखी लाल मिर्च लेकर किसी भी कार्य को करने से पहले घर की दहलीज पर रख दें। और जब आप की भी काम करने के लिए घर से बाहर जाएं तो उस पर पैर रखकर बाहर निकलें। ऐसा करने से आपको उस कार्य में अवश्य सफलता प्राप्त हो सकती है।

नजर दोष से मुक्ति के लिए

यदि आपके घर में बच्चे को बुरी नजर लग गई है, तो 7 लाल मिर्च मुट्ठी में लेकर 7 बार सीधे क्रम में और 7 बार उल्टे क्रम में सिर से उतारा करके आग में डाल दें. माना जाता है ऐसा करने से किसी भी प्रकार का नजर दोष दूर हो जाता है।

शत्रुओं पर विजय के लिए

यदि आपका शत्रु आपके काम पर भारी पड़ रहा है, तो ऐसे में मंगलवार या शनिवार की रात को अपने घर के आगे एक गड्ढा खोद लें फिर उस गड्ढे में 5 लाल मिर्च को अपने सिर से 5 बार घुमाते हुए दुश्मन का नाम लेकर दबा दें। एक बात का विशेष ध्यान रखें कि गड्ढे में लाल मिर्च दबाने के बाद उसे पीछे मुड़कर ना देखें. माना जाता है ऐसा करने से जीवन से शत्रुओं का नाश हो जाता है।