नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर्स की खूबसूरत अदाओं के बारे में बात करें, तो लोग सबसे पहले सपना चौधरी का नाम लेते है लेकिन इन दिनों लोगों की धड़कनो में राजस्थान की गोरी नागोरी का नाम बस गया है। उनकी आखों में ऐसा आकर्षण है, लोग उनकी अदाओं को देख खीचे चले आते है।
राजस्थान की शकीरा गोरी नागोरी की तुलना लोग हरियाणा की डांसर सपना चौधरी से करने लगे है। उनकी अदाओँ को देख लोग ऐसे मदमस्त हो जाते है। अपना आपा तक खो बैठते है। ऐसा ही एक गाना गोरी नगौरी का काफी वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे गाने ‘बदली बदली लागे’ में गोरी नागोरी अपनी बोल्ड अदाओं का तड़का लगाते नजर आ रही है। इस गाने में हरे रंग का सलवार सूट पहने डांसर लोगो के दिलों में आग लगा जाती है।
अपने डांस के दौरान कभी वो अपने दुप्पटे को हवा में उछालती है तो कभी दुपट्टा को हाथों से घुमाते हुए खुले बालों से लोगों पर तीर चला जाती है। उनकी कातिलाना अदाओं को देख जंवा ही नही बूढे तक बेकाबू होकर डांस करने लग जाते है।
गोरी नागोरी का वायरल हो रहा यह डांस वीडियो Maina Music यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है जिसे अब तक 506k व्यूज़ मिल चुके हैं, और यह आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे है।
जब भी गोरी किसी स्टोज शो में अपना परफार्मेंस देने के लिए जाती है, वहां हजारों या लाखों दर्शकों की भीड़ एकत्र हो जाती है। उनके ठुमकों की लचक को देखने के लिए लोग बेकाबू हो जाते हैं और अपना आपा तक खो बैठते हैं।
Leave a Reply