नई दिल्ली। डूंगरपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में पढ़ रही एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की छात्रा सुधांशी की मौत को लेकर तरह तरह के सवाल उठ रहे है जिसने बुधवार (18 अक्टूबर) को हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदकर जान दे दी है। छात्रा ने मौत से पहले अपनी हथेली पर मम्मी-पापा के नाम एक नोट भी लिखा है जिसमें कहा है कि “आज के बाद मैं कोई गलती नहीं करूंगी माई प्रॉमिस, सॉरी मां-पापा, भाई और रोहित।”
मेडिकल कॉलेज में पढ़ रही ये छात्रा भरतपुर जिले की रहने वाली थी। अभी तक उसकी मौत को लेकर की खुलासा नही हुआ है। लेकिन वहां मौजूद उसके साथ पढ़ने वाली छात्र-छात्राओं का कहना है कि उन्हे उसकी मौत की जानकारी तब मिली, जब हॉस्टल के नीचे से किसी के गिरने की तेज आवाज आई, इसके बाद हम सभी दौड़कर वही पहुंचे तो छात्रा सुधांशी सिंह खून से लथपथ पड़ी हुई थी सिर से काफी खून बह रहा था। उन्होंने बताया कि तब उसकी सांसें चल रही थीं।
परिजनों के आने के बाद खुलेगा राज
मौके पर पहुंची पुलिस तुरंत छात्रा सुधांशी को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने छात्रा के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी है। परिजनों के आने के बाद ही छात्रा के आत्महत्या करने की वजह का पता चल सकेगा।
बालकनी से कूदकर दी जान
इधर, हॉस्टल प्रबंधन का कहना है कि छात्रा सुधांशी हॉस्टल के कमरे में अकेली रहती थी। कुछ छात्राओं ने उसे बुधवार की सुबह जनरल बाथरूम की ओर जाते देखा था, उसके कुछ देर बाद ही छात्रा ने अपने कमरे की बालकनी से नीचे छलांग लगा दी। तेज आवाज आने पर अन्य छात्राएं वहां पहुंची तो छात्रा फर्श पर पड़ी थी और सिर से काफी खून बह रहा था। गंभीर हालत में छात्रा को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Leave a Reply