Bajaj CT 110 ने उड़ाया गर्दा, कीमत 55,494 रूपए

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में बजाज ऑटो के बाहन हर किसी के बेहद ही पसंद आते है। आज के य़ुवा भी इस कपंनी की बाइक को खरीदना ज्यादा पंसद करते है। लोगों की बढ़ती पसंद को देखते हुए Bajaj कपंनी ने अपनी CT 110X बाइक को 55,494 रुपये की कीमत के साथ भारत में लांच कर दिया है।

बजाज के डीलरशिप पर अब यह बाइक बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस बाइक को पेश करने से पहले कंपनी ने इसमें धमाकेदार फीचर्स दिए है। जिनके कारण यह बाइक लोगों को बहुत पसंद आ रही है। आइये जानते है इसके बारे में..

Bajaj CT 110X के फीचर्स

Bajaj CT 110X के फीचर्स के बारे में बात करे इसके फीचर्स की तो इस बाइक में 17 इंच का अलॉय व्हील, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), ट्यूबलेस टायर तथा बाइक के फ्रंट में 125mm का टेलिस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में 100mm का डुअल शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया हुआ है। जो स बाइक को और बेहतर बनाने में मदद करता है। इसके अलावा इसमें 115 cc का DTS-I  इंजन दिया गया है। जो 8 bhp का पावर और 10 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Bajaj CT 110X बाइक का माइलेज

आपको बता दे की नई Bajaj CT 110X बाइक में दमदार इंजन दिए जाने के चलते यह बाइक  70 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है। टैंक में फुल ईधन करने पर बाइक आपको 700 किमी की दूरी आसानी से तय कर सकती है।