Haryanvi New Dance: मोनिका चौधरी ने डांस शो के दौरान कर दी सारी हदें पार, दिए ऐसे पोज कि पब्लिक के छूटे पसीने

नई दिल्ली। हरियाणवी इंडस्ट्री में अब सपना चौधरी को टक्कर देने के लिए एक से बढ़कर एक डांसर्स अपना जलवा दिखाते नजर आ रही है। जिसमें इन दिनों मोनिका चौधरी के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो है जिन्हें य़ूजर्स देखना काफी कर रहे है।  वायरल हो रहे वीडियो में मोनिका अपनी कातिलाना अदाओं से महफिल को लूटते नजर  रही है। मोनिका चौधरी की बोल्ड अदाओं के सामने सपना चौधरी भी फेल होते नजर आ रही है।

इसी कड़ी में उनका एक डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें उनकी हर एक अदा फैंस के दिलों-जहन पर छा गई है, इस डांस में वो अपने कातिल मूव्स (Monika Choudhary Dance Video) से स्टेज पर आग लगाते नजर आ रही हैं। मोनिका के डांस मूव्स को देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ रही है, जिसमें जवान से लेकर बूढ़े तक उनकी अदा को देख बेकाबू हुए जा रहे है दर्शकों  को उनके ठुमके इस कदर भा रहे हैं कि, लोग सीटियां बजाने पर मजबूर हो गए हैं।

नाचने पर मजबूर हुए लोग

आज के समय में डांसर मोनिका चौधरी (Monika Choudhary) भी एक बड़ी सेलीब्रिटी बन चुकी है। उनके लटके-झटके फैंस को नाचने पर मजबूर कर देते हैं जिन्हें देख फैंस एक निगाहें उन्हें देखते ही रह जाती हैं। मोनिका चौधरी के डांस शो को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। जिसमें लोगों की ऐसी जबरदस्त भीड़ उमड़ती है कि प्रशासन को भी संभालना मुश्किल हो जाता हैं।

वीडियो को मिले लाखों में व्यूज

मोनिका चौधरी के वायरल हो रहे इस वीडियो को 𝐄𝐙𝐀𝐙 𝐂𝐑𝐄𝐀𝐓𝐈𝐎𝐍 नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो को अबतक लाखो व्यूज मिल चुके हैं।