Rachana Tiwari Dance: रचना तिवारी के लाइव शो में बूढ़ों की भी जवानी भभक उठती है। बूढ़ों पर भी रचना तिवारी डांस करते हुए हुई पानी के छींटे मारती रहती है। पानी की बोतल खुद पर उड़ेलने के साथ ही पब्लिक में भी उछाल देती है। इंडिया में हरियाणवी डांस की दीवानगी बढ़ती ही जा रही है। दुनियाभर में सुनीता बेबी और सपना तिवारी की तरह ही रचना तिवारी के भी बहुत चाहने वाले हैं।
लाइव शो में हर कोई अपनी मस्ती में रहता है। डांस के लाइव शो को देखने बहुत बड़ी भीड़ उमड़ती है। इंडिया में सपना और सुनीता बेबी के लाइव शो बेहद की कमाल के होते हैं। इंडिया में हरियाणवी गाने शादी ब्याह में भी खूब बजाए जा रहे हैं। भीड़ में सिर्फ बूढ़े ही दिल खोलकर मजे लेते हैं। डांस शो में नाचने लगते हैं। कुछ ठरकी बूढ़े अपनी डिमांड भी रख देते हैं।
अजीबोगरीब डिमांड पर सुनीता बेबी भी अजीब इशारे तक कर देती है। रचना तिवारी का डांस वीडियो काफी तहलका मचा रहा है। रचना तिवारी के डांस को देखकर नीचे खड़े ताऊ भी खुद को नहीं रोक पाते। मिटटी में बैठे ताऊ की हरकतें कैमरे में कैद हो गई। मानों ताऊ यह चाह रहा है की रचना के साथ सिर्फ वो डांस करे। बच्चों से बूढ़ों तक रचना तिवारी के फैन हैं। रचना तिवारी पानी के साथ भी डांस करती है।
rachana tiwari dance
haryanvi dance video
दर्शकों को हर तरीके से खुश कर देने वाली रचना के प्रशंसक भी लाखों की संख्या में हैं। रचना तिवारी पानी से भरी बोतल अपने बदन पर उड़ेल लेती है। दर्शकों को भी पानी पानी कर देती है। एक ताऊ ने स्टेज पर ठुमका लगाया तो बोतल उसी पर डाल दी गई। रचना तिवारी के एक से बढ़कर एक वीडियो आपको इस खबर में देखने को मिलेंगे।
Rachana Tiwari dance video
अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रचना तिवारी बंपर तरिके से डांस करती नज़र आ रही है. लोगों को उनका ठुमका बहुत ही पसंद आता है. इस बार उन्होंने ऐसा डांस किया है की सभी हैरान और दंग रह गए है.
swiming pool video
Leave a Reply