आज के समय में सोशल मीडिया का समाज में बड़ा विस्तार हो चुका है। प्रतिदिन लाखों वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की जाती हैं। ऐसे में बहुत सी वीडियो काफी ज्यादा वायरल भी होती हैं। जिन वीडियो को लोग सबसे ज्यादा देखते और पसंद करते हैं। वे वीडियो वायरल कैटेगिरी में आ जाती हैं।
हालही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ इस प्रकार की अपलोड की गई है। जो काफी ज्यादा देखी जा रही है। इस वीडियो को काफी लोग पसंद भी कर रहें हैं। यह वीडियो एक ट्रैक्टर की है और ट्रैक्टर के जुगाड़ से एक बस का निर्माण कर डाला है। जो की देखने लायक है।
वायरल हो रहा है वीडियो
भारत में बहुत सी ऐसी चीजों का निर्माण लोग कर देते हैं। जो की किसी को भी हैरत में डालने के लिए काफी होती हैं। इस प्रकार की चीजें जुगाड़ तकनीक से किया जाता है। आपने इस तकनीक से बने कई वाहन देखें ही होंगे। जो काफी प्रचलित रहें है। कुछ ही वर्ष पूर्व की बात करें तो आपने ऐसी गाड़ी को देखा ही होगा जो जिसको सवारी भरने का काम करती थी। इसको जुगाड़ नाम से ही समाज में जाना जाता था। अब जो वीडियो वायरल हो रहा है वह भी जुगाड़ तकनीक से बनी बस का है और काफी देखा जा रहा है।
ट्रैक्टर से बना दी बस
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल है। उसमें देखा जा सकता है कि एक बस सड़क पर चल रही है। बस की कंडीशन काफी अच्छी है और उस पर “सत्संग सेवा” लिखा हुआ है। जिससे पता लगता है कि यह बस किसी आश्रम से जुडी हुई है लेकिन जैसे ही कैमरा बस के आगे की और लाया जाता है तो दिखाई पड़ता है कि बस को आगे चल रहें ट्रैक्टर से जोड़ा गया है और पीछे बस न होकर बस का एक डिब्बा मात्र है जिसमें सवारियां बैठी हुई हैं। इसको देखकर आपका दिमाग दंग रह जाता है।
https://www.instagram.com/p/CxgG9-VvZG0/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
Leave a Reply