आपके भी है 1 से अधिक Bank Account, तो फटाफट पढ़ें ये खबर

आपके पास भी एक से अधिक बैंक खाता हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लेनी चाहिए। इंडिया में एक से अधिक बैंक खाते रखना भी अपने आप में महाराजा मानने जैसा है। वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति के पास बैंक खाता होता ही है लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिनके पास कई कई बैंकों में खाते हैं। इसके अलावा बहुत से लोग सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए भी बैंक खाते खुलवा लेते हैं।

ऐसे में कई बार मन में यह सवाल उठता है कि एक व्यक्ति बैंक में कितने खाते खुलवा सकता है अथवा एक व्यक्ति के कितने बैंक में खाते हो सकते हैं। आपको बता दें कि हालही आरबीआई ने इसी को लेकर एक अलर्ट जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि एक व्यक्ति के पास कितने खाते हो सकते हैं। आइये अब आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।

RBI ने कही यह बात

RBI ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति अपनी आवश्यकता अनुसार किसी भी प्रकार का खाता खोल सकता है। चाहे वह सेविंग अकाउंट हो या करंट अकाउंट हो या अन्य किसी प्रकार का अकाउंट हो। लेकिन अधिकतर लोग बैंकों में सेविंग अकाउंट ही खुलवाते हैं क्यों की बैंक इस अकाउंट में उनको ब्याज देता है। लेकिन जो लोग करंट अकाउंट खुलवाते हैं वे ज्यादातर बिनेसमेन होते हैं क्यों की उन्हें ज्यादा लेनदेन करना होता है।

इसके अलावा कई लोग सैलरी अकाउंट भी खुलवाते हैं क्यों की उनकी महीनेभर की सैलरी उसमें आती है। इसके साथ ही सैलरी अकाउंट में इन लोगों को मिनिमम बैलेंस रखने की जरुरत नहीं होती है क्यों की यह सैलरी अकाउंट होता है। यदि आप ज्वाइंट अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आप अपने माता पिता या बच्चों आदि के साथ इस अकाउंट को खुलवा सकते हैं।

कितने खाते खोल सकता है एक व्यक्ति

आपको बता दें कि इस बात पर कोई पाबन्दी नहीं लगाईं गई है कि एक व्यक्ति सिर्फ इतने खाते ही खोल सकता है। अतः कोई भी व्यक्ति अपनी जरुरत के अनुसार कितने भी बैंकों में खाते खोल सकता है।

लेकिन जितने ज्यादा खाते उस व्यक्ति के होंगे उतना ही उनको मेंटेन करना भारी होगा। इसका मतलब यह है कि आप कितने भी खाते खुलवा सकते हैं लेकिन उनको आपको उनके अनुसार मेंटेन भी करना होगा। इसके अलावा आपको बैंक के सभी नियमों का पालन करना होगा।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *