Trend Rajasthan

Viral Video: भड़क गया बुढ़ापा, 4 लड़कियों को के साथ किया काण्ड

लाइव कंसर्ट में गायक ने एक एक करके 4 महिलाओं और लड़कियों के साथ सेल्फी ली। सेल्फी के दौरान ही सभी के लिपलॉक भी हो गए। उदित नारायण का इन दिनों बुढ़ापा जवानी से भी ज्यादा उछाल मार रहा है। कपिल के शो में भी जब उदित नारायण आये थे तो अलका जी को लेकर काफी प्यार जता रहे थे। उदित नारायण के बेटे आदित्य भी इस मामले में पीछे नहीं है। उदित नारायण ने 10 हजार से ज्यादा गानें बॉलीवुड और अन्य भाषाओँ में गाये हैं। उदित नारायण की अपनी एक अलग छवि हुआ करती थी। खुद को मॉडर्न और लोकप्रिय बनाए रखने के चक्कर में नियंत्रण खो बैठे हैं।

लाइव कंसर्ट के दौरान उदित नारायण की इस हरकत ने बॉलीवुड को सकते में ला दिया। सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग ठरकी बता रहे हैं। कुछ लोग तो इसको …. का पुजारी भी बता रहे हैं। बॉलीवुड का ख्याति प्राप्त गायक इस हरकत पर आ जाएगा, यह किसी ने नहीं सोचा था। लाइव में जो ऐसी हरकत कर सकता है, वह फैंस के साथ अकेले में क्या नहीं करता होगा। सभी सोचने को मजबूर है और खूब खरी खोटी सुना रहे हैं। उस सेल्फी लेने वाली लड़की ने तो अफ़सोस जता दिया।

इमरान हाशमी से तुलना गलत

बॉलीवुड में kiss मामले का प्रभार इमरान हाशमी के पास है। लेकिन वो इस काम की मोटी फीस लेते हैं। ऐसे में यह सिर्फ मूवी में ही होता है। इमरान रियल लाइफ में बहुत अच्छे इंसान है। हाशमी अपने बारे में कपिल के शो पर बता चुके हैं कि ऐसा सिर्फ फिल्मों में होता है। उदित नारायण ने जो भी हरकत की है, वह सिर्फ अपने लिए की है। सस्ती लोकप्रियता के चक्कर में पूरी जिंदगी की बनी हुई इज्जत को गँवा बैठे।

Exit mobile version