नई दिल्ली। भारत के टूव्हीलर मार्केट में कई बड़ी दिग्गज कंपनियां अपनी स्पोर्टी लुक के साथ बाइक निकाल रही है। बेहतरीन फीचर्स वाली यामाहा बाइक का अपना अलग ही दबदबा है। दरअसल अभी हम जिस बाइक की बात कर रहे हैं उस बाइक का नाम yamaha R15 है. आपको इसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलेंगे. आपको इसमें 155cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-ओवरहेड कैमशाफ्ट, 4-वाल्व इंजन पर चलाई जाती है. आपको इस यामाहा के बाइक में जो इंजन दिया गया है वो 18.4 PS और 10,000 rpm की पावर और 14.2 Nm और 7,500 rpm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. चलिए आपको इसके बारे में बताते है.
Yamaha R15 लुक
सबसे पहले तो लोग बाइक को देख कर ही अट्रेक्ट होते है. ऐसे में किसी भी बाइक के लिए लुक बहुत जरुरी है. ऐसे में अगर बात करें लुक की तो R1 और R6 सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिलों में खूब दिखता है. आपको इसमें एक नया फ्रंट फेयरिंग, नया एलईडी हेडलैंप और टेललैंप, और एक नया बंपर मिलता है.
Yamaha R15 फीचर्स
बात अगर फीचर्स की करें तो इस Yamaha R15 के फीचर्स की करें तो आपको इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलैंप और टेललैंप, स्लिपर क्लच, असिस्ट और स्लिपर क्लच, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और साथ ही साथ ड्युअल-चैनल ABS, वैरिएबल वाल्व एक्ट्युएशन और फोर्सड एयर-कूल्ड इंजन जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते हैं.
Yamaha R15 कीमत
बात अगर कीमत की करें तो इस Yamaha R15 बाइक की कीमत 1.72 लाख रुपये है. लेकिन अब आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है की आप कहाँ से R15 V4 को खरीदेंगे. क्योंकि अब इस पर आपको आसानी से लोन मिल जाएगा. आपको EMI प्लान आपके डाउन पेमेंट के हिसाब से लोन अवधि के हिसाब से मिलेगा. अगर आप इस पर 10% का डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको 17,000 रूपए का डाउन पेमेंट करना होगा. वही आपको इसके ऊपर emi 5 साल के लिए होगा तो आपकी मासिक EMI लगभग 4,000 रुपये होनी है.
Leave a Reply