Expensive Phones: दुनिया में कई महंगे फ़ोन रखने के शौक़ीन लोग भी हैं। करोड़ों रूपए कीमत के फ़ोन रखना भी उनका शौक होता है। इंडिया में भी ऐसे लोग हैं, जो बेहद महंगे मोबाइल फ़ोन रखते हैं। जब भी लग्जरी स्मार्टफोन की बात आता है, तो iPhone या फिर Samsung का नाम सबसे पहले आता है। लेकिन क्या आप जानते है की इससे भी काफी महंगे स्मार्टफोन दुनिया में उपलब्ध है। जिसकी कीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ में है।
आपको जानकर शायद यकीन ना हो लेकिन क्या आप जानते है। दुनिया में ऐसे भी कई कंपनियां है, जो की करोड़ों रुपए के स्मार्टफोन बनाते है। लेकिन उन सभी लग्जरी स्मार्टफोन का इस्तेमाल बहुत ही कम लोग ही करते है। तो चलिए दुनिया भर के 5 सबसे महंगे लग्जरी मोबाइल फोन के बारे में साथ ही कीमत के बारे में जानते है।
ये हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे मोबाइल फोन, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
दुनिया भर में ऐसे कई सबसे महंगे मोबाइल फोन है। जिसकी कीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है। जो की बिल्कुल सच है। आपके जानकारी के लिए बता दे की ऐसे मोबाइल फोन काफी कम बनते है। साथ ही बहुत ही कम लोग ही इस तरह के फोन का इस्तेमाल करते है।
एप्पल और सैमसंग कंपनी के सबसे महंगे स्मार्टफोन पर जहां हमें सबसे दमदार स्पेकोफिकेशन। और साथ ही जबरदस्त कैमरा सेटअप और फीचर्स देखने को मिलता है। वहीं दुनिया भर के सबसे महंगे मोबाइल फोन पर हमें कोई फीचर तो देखने को नहीं मिलता है।
लेकिन उन सभी मोबाइल फोन पर हमें गोल्ड और साथ ही डायमंड लगा हुआ देखने को मिलता है। यह सभी महंगे लग्जरी स्मार्टफोन को प्रीमियम बनाने के लिए ही इन सभी स्मार्टफोन पर गोल्ड और डायमंड इस्तेमाल किया जाता है। अगर दुनिया भर के 5 सबसे महंगे लग्जरी मोबाइल फोन के बारे में बताएं तो वह है –
iPhone 3G Kings Button
iPhone 3G Kings Button एक बहुत ही महंगा लग्जरी मोबाइल फोन है। इस मोबाइल फोन की कीमत काफी ज्यादा है। इस फोन पर हमें ज्यादा फीचर तो नहीं देखने को मिलता है। लेकिन इस स्मार्टफोन पर हमें ऑट्रेन डिजाइनर पीटर एलिसन देखने को मिलता है।
iPhone 3G Kings Button मोबाइल के कीमत की बात करें तो इस मोबाइल फोन की कीमत 2.5 मिलियन डॉलर है। जो की भारतीय रुपए के अनुसार 18 करोड़ रुपए के करीब होता है। इस फोन पर हमें 8 कैरेट Yellow, White और Rose Gold मिलता है। इसी के साथ इस मोबाइल के होम बटन पर हमें 6.6 कैरेट सिंगल कट डायमंड लगा हुआ देखने को मिलता है।
Goldstriker 3GS Supreme
Goldstriker 3GS Supreme भी सबसे महंगा फोन है। इस मोबाइल फोन पर हमें 200 डायमंड लगा हुआ देखने को मिलता है। साथ ही इस फोन पर 71 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड का भी इस्तेमाल किया गया गया है।
इस लग्जरी मोबाइल फोन के होम बटन पर हमें 7.1 कैरेट सिंगल कट डायमंड देखने को मिलता है। कुछ मीडिया न्यूज के रिपोर्ट की माने तो इस मोबाइल फोन की कीमत 32 करोड़ रुपए के करीब है।
iPhone 4 Diamond Rose Edition
iPhone 4 Diamond Rose Edition में हमें iPhone 4 का ही पुराना हार्डवेयर देखने को मिलता है। लेकिन इस फोन पर हमें 500 डायमंड और साथ ही होम बटन पर 7.4 कैरेट सिंगल कट पिंक कलर डिमांड देखने को मिलता है। सिर्फ यह ही नहीं इसी के साथ इस फोन पर हमें सॉलिड रोज गोल्ड भी देखने को मिलता है। कीमत की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार इस फोन की कीमत ₹65 करोड़ के करीब है।
Stuart Hughes iPhone 4s Elite Gold
Stuart Hughes iPhone 4s Elite Gold फोन को Stuart Hughes ने डिजाइन किया है। इस फोन पर हमें 500 डायमंड लगा हुआ देखने को मिलता है।
साथ ही इस फोन के होम बटन पर 8.6 कैरेट सिंगल कट डायमंड और 24 कैरेट गोल्ड भी देखने को मिलता है। रिपोर्ट के अनुसार इस फोन की कीमत ₹78 करोड़ के करीब है।
Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond Edition
दुनिया में सबसे ज्यादा महंगा मोबाइल फोन Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond Edition है। इस फोन पर हमें iPhone 6 का ही हार्डवेयर देखने को मिलता है। लेकिन इस फोन पर हमें 24 कैरेट गोल्ट लगा हुआ देखने को मिलता है। साथ ही इस फोन को प्लेटिनम से कोट किया गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन की कीमत ₹395 करोड़ के करीब है।
Leave a Reply