सोलर AC या इन्वर्टर AC, कितने टन का AC है बेस्ट

Solar AC Inverter AC: गर्मी शुरू होने ही वाली है। फरवरी की शुरुआत में ही दिन में भयंकर धुप होने लगी है। सुबह शाम हल्की सी सर्दी होती है। गर्मी के कारण हर कोई काफी ज्यादा परेशान रहता है। अभी AC की कीमतें ज्यादा बढ़ी नहीं है। ऐसे में आप सस्ते में AC खरीद सकते हैं। यदि आप घर के लिए कोई एसी खरीदने के बारे में सोच रहे है। तो बता दे की बाजार में 2 तरह के एसी उपलब्ध है, एक इनवर्टर एसी और दूसरा सोलर एसी।

सोलर एसी और इन्वर्टर एसी दोनो ही काफी अच्छा होता है। लेकिन आपको यदि बिल्कुल भी समझ नहीं आ रहा है की सोलर एसी खरीदना चाहिए या फिर इन्वर्टर एसी। तो यह संपूर्ण आपके बजट और साथ ही ज़रूरतों पर निर्भर करता है। सोलर एसी और साथ ही इन्वर्टर एसी दोनो ही काफी अलग तरह का एसी है।

सोलर AC या इन्वर्टर AC, आपके लिए कौन सा है सही विकल्प?

यदि आप इस साल नया एसी खरीदने के बारे में सोच रहे है। लेकिन यदि आप सोलर AC और इन्वर्टर AC में से कौनसा एसी अच्छा है, को लेकर परेशान है। तो बता दे की दोनों ही एसी का बजट और फीचर्स काफी अलग है।

सोलर एसी यदि आप आपके घर में लगाते है, तो आपको किसी भी तरह का कोई बिजली का बिल नहीं देना होगा। लेकिन वहीं यदि आप इन्वर्टर एसी लगाते है, तो आपको बिजली का बिल देना होगा। और सोलर एसी की कीमत इनवर्वर एसी के तुलना में काफी ज्यादा होता है।

जहां एक बेसिक इन्वर्टर AC की कीमत 30 हजार रूपए है। वहीं एक सोलर AC की कीमत 1 लाख 50 हजार रुपए से शुरू होती है। यदि आप सोलर एसी लगाते है, तो आपको एसी के साथ सोलर पैनल को भी लगाना होगा।

यदि आपका बजट ज्यादा है। और आप बिजली के बिल से काफी ज्यादा परेशान हो गए है। तो आप सोलर एसी को लगा सकते है। लेकिन यदि आपका बजट बहुत ही कम है। तो आप इन्वर्टर AC को लगाने के बारे में सोच सकते है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *