Auto Desk: CNG वेरिएंट में 10 हजार रूपए सस्ती हुई बजाज फ्रीडम बाइक। दुनिया की पहली बाइक बजाज ने ही बनाई है। अब सभी कंपनियां फ्रीडम के बाद CNG वेरिएंट में उतारने की कोशिश कर रही है। आज से 6 महीने पहले बजाज ने अपनी पहली सीएनजी बाइक को भारत में लॉन्च किया था। अभी तक इस बाइक को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला है काफी लोगो ने बजाज फ्रीडम CNG खरीदा है। अगर आप बजाज फ्रीडम CNG बाइक खरीदने के बारे सोच रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल बजाज फ्रीडम CNG बाइक की कीमत में अब गिरावट हुई है। लॉन्च के पांच महीने बाद कंपनी ने अब बजाज फ्रीडम CNG बाइक के प्राइस कम किये है।
कीमत में हुई 10,000 की गिरावट
दरअसल कंपनी ने बजाज फ्रीडम CNG 125 के एंट्री लेवल वेरिएंट की कीमत में 5000 रूपये की कटौती की है। जबकि इसके मिड लेवल वेरिएंट की कीमत में 10,000 रूपये की कटौती की गई है।
बजाज फ्रीडम CNG के इतने यूनिट की हुई बिक्री
दरअसल बजाज फ्रीडम CNG दुनिया की पहली सीएनजी बाइक है। यह बाइक सीएनजी और पेट्रोल दोनों पर चलती है। यह बाइक काफी अच्छा माइलेज देती है। इन दिनों बजाज फ्रीडम CNG बाइक के बिक्री के आंकड़े सामने आये है। अभी तक बजाज फ्रीडम CNG 125 बाइक के 34,000 यूनिट्स की बिक्री हुई है। कंपनी ने डीलर लोगो को 80,000 यूनिट्स बेचने के लिए भेजे थे। जिसमे मात्र 34,000 यूनिट्स ही सेल हुए है। अब इस बाइक की प्राइस कम हो चुकी है इस वजह से इसकी बिक्री में तेजी आ सकती है।
Leave a Reply