Auto Desk: जिस बाइक को चलाने पर लोग छपरी बुलाते हैं। उस बाइक का आज भी इंडियन मार्केट में दबदबा है। जिसके बाद जो चीज नहीं होती है, वही उसकी गलत अफवाहें फैलाता है। केटीएम बाइक खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं होती। ऐसी बाइक को खरीदना और उसको मेंटेन रख पाना काफी मुश्किल होता है। स्पोर्ट्स बाइक चलाने का शौक जिन लोगों को होता है, वे तुरंत ही ऐसी बाइक को खरीद लेते हैं।
KTM बाइक पर ऑफर और कीमत
दरअसल KTM 250 Duke की भारतीय बाजार में एक्स शोरूम प्राइस 2.45 लाख रूपये है। लेकिन अभी ऑफर के चलते यह बाइक मात्र 2.25 लाख में सेल हो रही है। आप 31 दिसंबर 2024 तक इस बाइक को खरीदते है तो आपको सीधे 20,000 रूपये की छुट मिल जाएगी। इस ऑफर के बारे में अधिक जानकारी के लिए आज ही अपने नजदीकी KTM के शोरूम में विजिट करे।
KTM 250 Duke Engine
KTM 250 Duke में मिलने वाले इंजन की बात की जाए तो 249cc का इंजन दिया गया है। जो 9250 rpm पर 30.57 bhp का पॉवर और 7250 rpm पर 25 nm का टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके इंजन को 6 स्पीड गियरबोक्स के साथ जोड़ा गया है।
KTM 250 Duke Features
KTM 250 Duke में मिलने वाले कुछ टॉप फीचर्स की बात की जाए तो फुल LED लाइटिंग सिस्टम, हल्का और मजबूत ट्रेलिस फ्रेम, फ्रंट में 43mm WP USD फोर्क्स, रियर में WP मोनोशॉक सस्पेंशन, फ्रंट में 300mm डिस्क और रियर में 230mm डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम, डुअल-चैनल ABS, डिजिटल TFT डिस्प्ले, Bluetooth कनेक्टिविटी, 17-इंच अलॉय व्हील्स जैसे शानदार फीचर्स मिल जाते है।