Honda Activa 7G: मार्केट में स्कूटर सेगमेंट काफी ज्यादा हावी हो रहा है। इलेक्ट्रिक वेरिएंट आने के बाद पेट्रोल स्कूटर को लोग ख़रीद नहीं रहे। ें सभी के बीच हौंडा एक्टिवा का मार्केट काफी बढ़ा है। एक्टिवा को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। हौंडा एक्टिवा को खरीदने के लिए आपको ज्यादा बजट की जरुरत भी नहीं पड़ती। बाजार में 125 सीसी वेरिएंट में यह स्कूटी महिलाओं को भी काफी ज्यादा पसंद आती है।
खबर तो ये भी आ रही है की इसकी इलेक्ट्रिक वर्शन में एंट्री होने वाली है. जिस honda स्कूटर की बात हम कर रहे है उस स्कूटर का नाम है Honda Activa 7G. ये मार्किट में लॉन्च हो चुकी है. इसमें आपको फीचर्स भी धांसू मिलेंगे. इसके साथ ही आपको इसमें कई सारे वेरिएंट भी मिलेंगे. इन सभी वेरिएंट की कीमत अलग अलग है. चलिए आपको इस स्कूटर के बारे में डिटेल में बताते है.
Honda Activa 7G
इस Honda Activa 7G में आपको पेट्रोल इंजन के साथ साथ हाइब्रिड इंजन भी मिलता है. यही नहीं आपको इसमें 109 सीसी का हाइब्रिड इंजन दिया गया है. यही नहीं इसे एक बैटरी के साथ जोड़ा गया है. अभी ही इसकी रेंज धांसू है सोचिए अगर इसकी इलेक्ट्रिक अवतार में एंट्री होगी तो क्या होगा.
Honda Activa 7G Features
आपको इस स्कूटर में एनालॉग मीटर नहीं बल्कि डिजिटल मीटर में मिलेगा. यही नहीं आपको इसमें जाएगा जिसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर दिया जाएगा. इन सब के साथ ही साथ इस स्कूटर में अंडर सीट स्टोरेज को भी बढ़ाया जाएगा.
Honda Activa 7G Price
देखा जाए तो इस Honda Activa 7G की कीमत 73086-76587 रुपये तक होगी. लेकिन मार्किट में इसके अलग अलग वेरिएंट है जिनकी कीमत भी अलग अलग है.
Activa 6G STD- 73086 रुपये में
Activa 6G DLX- 75586 रुपये में
Activa 125 Drum (BSVI)- 77062 रुपये में
Activa 125 Drum Alloy (BSVI)- 80730 रुपये में
Activa 125 Disc (BSVI)- 84235 रुपये में
Activa Premium Edition Deluxe- 76587 रुपये में
Leave a Reply